मंत्री वर्मा के आतिथ्य में आज होगा शुभारंभ
सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे मंत्री वर्मा
हरिओम जैन
देवास/ टोंकखुर्द। देवास शहर के स्टेशन रोड़ स्थित पुराने कांग्रेस भवन का अब जीर्णोद्धार होगा। आज प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के आतिथ्य में शुभारंभ होगा। इसके लिए मंत्री श्री वर्मा आज 10:00 बजे यहां पहुंचेंगे। कांग्रेस कार्यालय की शुभारंभ के बाद मंत्री श्री वर्मा अपने सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के टोंकखुर्द विकास खंड में लगभग 2 करोड़ ₹ की लागत के निर्माण कार्यो की आधारशिला व लोकार्पण करेगे। इस दौरान जिला कांग्रेस शहर ,ब्लॉक के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ के अलावा जिला प्रसासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
श्री वर्मा निर्धारित समय पर समीप के ग्राम बरदू में साढ़े दस बजे गोशाला का भूमि पूजन करेंगे। भीलखेड़ी में 11 बजे 12 ₹ की लागत के 02 सामूदायिक भवनो का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 1 बजे किंदुरिया में स्व किशन लाल जी के परिवार में पहुंचकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना देंगे।
इकलेरा माता जी गाँव मे डेढ बजे 97:44 लाख की नलजल योजना का लोकार्पण व 22 लाख के सामूदायिक व पंचायत भवन का लोकार्पण करेंगे। उसकेबाद सवा दो बजे जीवजीगढ़ में सीसी रोड का लोकार्पण करेंगे। वहां से पीपल रामा थाना क्षेत्र के चौबारा धीरा जाएंगे जहां पुलिस चौकी का भूमि पूजन करेंगे।
