चेम्पियन शाला के विद्यार्थीयो ने खोज यात्रा अंर्तगत किया भोपाल भृमण
सोमेश उपाध्याय

बागली। चैंपियन छाला माध्यमिक विद्यालय छतरपुरा के विद्यार्थी खोज यात्रा के अंतर्गत भोपाल भ्रमण हेतु गए! इस यात्रा में सर्वप्रथम विद्यार्थी आंचलिक विज्ञान केंद्र गए जहां पर उन्होंने स्वयं गतिविधि कर विज्ञान के नए-नए प्रयोगों को अपने हाथों से कर के देखा उन्होंने सीखा हवाई जहाज कैसे उड़ता है… साइकिल चलाने मैं शरीर की कौन सी हड्डियां गतिमान होती है ऐसे कई चुंबक एवं दर्पण के प्रयोग देखें।
इसके बाद जनजाति संग्रहालय देखने गए जहां पर जनजातियों की संस्कृति को करीब से देखा का मौका मिला ,एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद ताजुल मस्जिद, बड़ा तालाब ,बिरला मंदिर के भी दर्शन किए |ज्ञानवर्धक यात्रा में प्रधानाध्यापक हेमेंद्र शिवहरे एवं शिक्षक श्री सत्यनारायण भाटी साथ थे ,इस यात्रा से विद्यार्थियों के पालकों द्वारा खुशी जाहिर की गई एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया |
महंगे होटल में किया भोजन-
आर्थिक रूप से बेहद कमजोर छात्र छात्राओं का दो वाहन में से एक पूरे वाहन का वहन एवं महंगे होटल एव.रिसोर्ट में विद्यार्थियों के स्वल्पहार की व्यवस्था सामाजिक संस्थान ओम महाशक्ति ग्रूप के विपिन शिवहरे मित्र मंडल द्वारा की गई थी।शिवहरे ने बताया कि इन बच्चों ने पहली बार किसी बड़े होटल में भोजन किया।
चेम्पियन शाला स्कूल के प्राचार्य हेमेन्द्र शिवहरे व शिक्षक सत्यनारायण भाटी के समर्पण भाव के कारण यह स्कूल जिले में अव्वल है।यहां पीने के लिए आरओ वाटर, घोष बैंड, जिम, हर क्लास में ट्यूब लाइट, पंखे सहित अन्य सुविधा उपलब्ध है। पढ़ाई भी स्मार्ट टीवी के माध्यम से कराई जाती। प्रत्येक क्लास के विद्यार्थी पाठ के शैक्षणिक वीडियो टीवी स्क्रीन पर वीडियो के माध्यम से रौचक ढंग से देखते हैं।विद्यालय के प्रधान अध्यापक हेमेंद्र शिवहरे एवं शिक्षक सत्यनारायण भाटी ने बताया कि इस स्कूल को बेहतर बनाने के लिए ग्राम पंचायत, बैंक, जन प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों द्वारा बहुत सहयोग किया जा रहा है।