दिग्विजय के बयान से हिन्दू संगठनों में रोष

दिग्विजय सिंह का बयान नफरत की राजनीति व विकृत मानसिकता का परिचायक -मुकेश गुर्जर

सोमेश उपाध्याय

Rai Singh Sendhav

बागली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, बजरंग दल के खिलाफ की देशविरोधी टिप्पणी पर हिंदूवादी संगठनों ने रोष जताया। हिन्दू जागरण मंच के संयोजक व अधिवक्ता मुकेश कुमार गुर्जर ने कहा कि दिग्विजय सिंह की मानसिकता विकृत हो चुकी है। वे आए दिन हिंदुओं तथा हिंदू संगठनों के विरुद्ध गलत बयानबाजी कर रहे हैं, जो उनकी नफरत की राजनीति व विकृत मानसिकता का परिचायक है। राजनीति के हाशिए पर जा चुके दिग्विजय को अब भी गुमान बना हुआ है। लेकिन देश व राष्टवादी संगठन उनकी विकृत मानसिकता को और बर्दाश्त नहीं करेगा। वही बजरंग दल के जिला संयोजक सुमेर सिंह फौजी ने कहा कि इस तरह का कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने हिन्दू संगठन के विरुद्ध जो अमर्यादित बयान दिया है इससे उनकी हिन्दू विरोधी छवि साफ झलकिती है! फौजी ने अपना विरोध प्रकट करते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह को अपने इस अमर्यादित और उसी मानसिकता वाले बयान को लेकर देश के बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ देश की जनता से भी माफी मांगनी चाहिए!

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks