सवा कुंटल लड्डू का लगा भोग,,
सन्तोष गोस्वामी

भौंरासा। नगर में विराजित स्वयंभू भगवान गणेश के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब यहां पर स्थित स्वयंभू भगवान गणेश मंदिर पर देवास रियासत के महाराज विक्रम सिंह पवार, देवास शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, देवास जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, देवास पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिलराज सिंह सिकरवार, मनोज हेतावल बार एसोसिएशन अध्यक्ष, प्रवीण शाँमा वकील मनीष सोलंकी राजेश यादव पूर्व महामंत्री रवि भदोरिया शिप्रा मनीष पारीख वकील साहब चंद्रशेखर वाजपेई वकील साहब रजनीश वकील साहब सुरेश पवैया डॉ शैलेंद्र ओरिया दशरथ यादव मनोज कुमार सिंग नगर परसाई संजय कुमार जोशी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र यादव उपाध्यक्ष जीवन सिंह ठाकुर वही अजब सिंह नागर मंदिर पुजारी संतोष गोस्वामी एवं गणेश समिति के सभी सदस्यों द्वारा बाहर से पधारे सभी अतिथियों को भगवान गणेश का चित्र व दुपट्टे एवं प्रसाद देकर अतिथियों का सम्मान किया गया।
साथ ही अतिथियों के स्वल्प बाहर की व्यवस्था ओम प्रकाश सारडा जी द्वारा की गई थी।
भगवान श्री गणेश को सवा कुंटल मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाया गया।
संपूर्ण भौरासा अंचल में विघ्नहर्ता के आगमन को लेकर लोग आतुर थे आज सोमवार को शुभ मुहूर्त में सार्वजनिक पांडाल के साथ-साथ घर-घर मंगल मूर्ति की स्थापना की गई रविवार को गणेश उत्सव के चलते बाजारों में भारी भीड़ नजर आई लोगों ने गणेश प्रतिमाओं की खूब खरीदी करी भौंरासा अंचल में गणेश उत्सव की सोमवार को स्थापना के साथ ही 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई है उल्लेखनीय है कि भौंरासा अंचल में गणेश उत्सव बड़े पैमाने पर मनाया जाता है यहां बड़े-बड़े पंडाल सजाकर जगह-जगह विशाल गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है तथा पूरे पांच दिनों तक उत्साह से पूजन अर्चन के साथ विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है यहां पर गणेश भगवान पांच दिन विराजमान होते हैं तथा पांचवे दिन भगवान गणेश को एक विशाल चल समारोह के साथ विदा किया जाता है।