सूचना देने के घंटों बाद भी नहीं पहुंचा नगर निगम का अमला
आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं ने नगर निगम की लापरवाही पर जताया आक्रोश
मृत गाय को किराए के वाहन में लेकर निगम कमिश्नर के बंगले पर पहुंचे
देवास। आज रविवार की सुबह 4:00 बजे देवास के विकास नगर चौराहे पर कोई अज्ञात वाहन एक गाय को टक्कर मार कर चला गया, जिससे गाय की मौत हो गई। सुबह करीब 4:30 बजे आर्मी की तैयारी कर रहे हैं युवा जब विकास नगर चौराहे से रनिंग करते हुए निकले तो उन्होंने मृत पड़ी गायों को देखकर नगरनिगम कंट्रोल रूम और डायल हंड्रेड को सूचना दी।

लापरवाही की बात तो यह है कि नगर निगम कंट्रोल रूम को सूचना देने के करीब 4 घंटे बाद तक वहां निगम का अमला नहीं पहुंचा। इस दौरान वहां भीड़ लग गई और जमकर हंगामा मच गया।
कुछ गौ सेवक और आर्मी की तैयारी कर रहे युवा मृत पड़ी गाय को किराए के वाहन में रखकर निगम कमिश्नर संजना जैन के बंगले पर ले आए वहां जमकर हंगामा मच गया और नारेबाजी हुई।
हुआ यह कि मृत पड़ी गाय की सूचना डायल हंड्रेड और नगर निगम कंट्रोल रूम दोनों को दी गई थी। औद्योगिक क्षेत्र थाने के सब इंस्पेक्टर राजेश पटेल और कुछ पुलिसकर्मी तो थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंच गए थे किंतु नगर निगम का अमला मृत पड़े गाय को उठाने के लिए आने को तैयार नहीं था।
यहां तक कि जब पुलिस ने निगम कंट्रोल रूम को सूचना दी तो कंट्रोल रूम में बैठे निगम के कर्मचारी उल्टे उन्हें कहने लगे कि आप गाय को सड़क से हटाकर साइड में करवा दीजिए। कई गौ सेवक और युवाओं ने निगम कंट्रोल रूम में बार-बार फोन लगाएं लेकिन नगरनिगम के लापरवाह कर्मचारी जब सुबह 8:00 बजे तक वहां नहीं पहुंचे तो इन युवाओं ने अपनी जेब से पैसे से किराए का वाहन किया और मृत गाय को लेकर निगम कमिश्नर संजना जैन के बंगले पर जा धमके। निगम कमिश्नर के बंगले पर भारी पुलिस अमला मौजूद था। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान नगरनिगम कमिश्नर भी बंगले से बाहर नहीं निकली और यह कह दिया गया कि साहब बाहर हैं। इसी दौरान नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पंवार और हरेंद्र सिंह ठाकुर नगर निगम का वाहन लेकर कमिश्नर बंगले पहुंचे। पुलिस की समझाइश के बाद गाय लेकर आए युवा शांत हुए उसके बाद गाय को नगरनिगम के वाहन में रखकर ले जाया गया।