हरविंदर भाटिया

कांटाफोड़। नगर के स्थानीय गुरुद्वारा साहिब में सिख संगत के द्वारा क्षेत्र में अच्छी बारिश और सुख समृद्धि के लिए धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।सिक्ख परंपरा के अनुसार इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम को चोपहरा कहा जाता है। जिसमें संपूर्ण नगर की समस्त सिख संगत ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गुरुद्वारा साहिब में सुबह अमृतवेले से ही पाठ किया गया जो कि सुबह से शाम तक सतत जारी रहा साथ ही समस्त संगत के द्वारा शबद कीर्तन का गायन भी किया गया और वाहेगुरूजी का सिमरन भी किया। समस्त संगत के लिए लंगर का भी आयोजन किया गया। लंगर प्रसादी में सिख समाज के अलावा अन्य संगत के द्वारा भी लंगर में प्रसाद ग्रहण किया गया।अंत में गुरु महाराज के समक्ष क्षेत्र में अच्छी बारिश और सुख समृद्धि के लिए अरदास की गई और प्रसाद वितरण किया गया।कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चो का विशेष योगदान रहा।