जामनेर एवं उसकी सहायक नदी रात से ही उफान पर, नर्मदा तटीय कई गांवों का संपर्क टूटा
जामनेर नदी पार कर रहा एक युवक तेज बहाव में बहा , 24 घंटे बाद भी युवक का नहीं चला पता
अनिल उपाध्याय

नेमावर/खातेगांव। नेमावर मे जीवन दायनी मां नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है हालांकि नर्मदा अभी भी खतरे के निशान से नीचे बह रही है! लेकिन लगातार इसी प्रकार बारिस होती रही तो क्षेत्र में हालात बिगड़ सकते हैं! उधर जामनेर एवं उसकी सहायक नदी रात से ही उफान पर है !
नर्मदा तट पर मौजूद परिक्रमा वासियों की मानें तो नर्मदा का लगातार जल स्तर बढ़ने का यही संकेत है कि कहीं वर्ष 2013 के हालात निर्मित ना हो जाए, उधर जामनेर एवं उसकी सहायक नदियों के उफान पर होने से नर्मदा तट क्षेत्रों से लगे ग्राम जामनेर, तुरनान ,दैय्यत, मुरझाल, कुंडगांव करौद, करौद चिचली बिजलगांव सहित एक दर्जन गांव का आवागमन प्रभावित हुआ हे! उधर जामनेर नदी के तेज बहाव के चलते उसे पैदल पार कर रहे नरेन्द नामक एक युवक के बह जाने की घटना भी सामने आई है! जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है! युवक हरदा जिले के ग्राम भमोरी का बताया रहा है! जो अपनी चचेरी बहन से मिलने जामनेर नदी पार कर कुंडगांव खुर्द जा रहा था !उसी दौरान वह तेज बहाव में बह गया जिसकी गुमशुदगी का मामला भी दर्ज हुआ है!
—————-
खातेगांव से अनिल उपाध्याय की रिपोर्ट