अनिल उपाध्याय
खातेगांव। नगर के एक मात्र मुक्तिधाम से अतिक्रमण हटवाने के मांग को लेकर मंगलवार को युवाओं के एक समूह ने खातेगांव एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
नगरीय क्षेत्र की लगभग 40 हजार की आबादी पर कन्नौद रोड़ पर बागदी नदी के समीप खातेगांव नगर का एकमात्र मुक्तिधाम है। जो कि शासकीय रिकॉर्ड में 337/2 पर दर्ज है जिसका कुल रकबा 0.709 लगभग डेढ़ एकड़ से अधिक है। गौरतलब है कि उक्त स्थान पर पूर्व में बड़े-बड़े गड्ढे थे, जिसमें कि बारिश का पानी भरा जाता था और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती थी। उक्त स्थान पर जन सहयोग से लगभग 400 डंपर मुरम डालकर भूमि को समतल किया गया है। समतलीकरण के बाद एक अच्छा प्लाट मुक्तिधाम पर बन गया। जिसके कारण यहां कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। पूर्व में भी यहाँ विधायक निधि से तार फेंसिंग की गई थी जिसको कतिपय लोगों ने उखाड़ दी। नगर की बढ़ती हुई आबादी को ध्यान में रखते हुए नगर के कुछ युवा इस मुक्तिधाम स्थल का सौंदर्यीकरण करने और विकास करने के उद्देश्य से आगे आए हैं। जन सहयोग से बाउंड्रीवॉल बनाने की भी योजना है। इसी को ध्यान में रखते हुए युवाओं ने प्रशासन से मांग की है कि मुक्तिधाम स्थल का अतिशीघ्र सीमांकन कराकर अतिक्रमण हटवाएं और यहां बाउंड्रीवाल बनवाने में सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करें ताकि पुनः अतिक्रमण ना हो सके। अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर समाजसेवी सतीश मित्तल, मुक्तिधाम निर्माण समिति के अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी ने खातेगांव एसडीएम शोभाराम सोलंकी को ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर मुकेश सेठी, वैभव काला, नरेंद्र पोरवाल, पवन काला, पुनीत जैन, मोनू वर्मा, प्रवेश जैन, राहुल बाकलीवाल, रवि वर्मा, प्रियेश बाकलीवाल, लालू पाटनी सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन वैश्य समाज के अध्यक्ष शेखर अग्रवाल ने किया। एसडीएम सोलंकी ने यह आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सीमांकन कर अतिक्रमण हटवाया जाएगा। साथ ही बाउन्ड्रीवाल बनाने के लिए भी पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
