आधार कार्ड बनबाने आये ग्रामीणो ने किया चक्काजाम

कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। आधार कार्ड बनबाने आये ग्रामीणो ने सोमवार को स्टेट बैंक के सामने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणो का कहना था कि हम सारे काम छोडकर रोज आधार कार्ड बनबाने के लिए घंटो लाइन मे खडे रहते है, लेकिन निराश होकर वापस लौटना पडता है। इस बात से गुस्साए ग्रामीण क्षेत्र के लोगो एवं महिलाओ ने बैक के सामने चक्का जाम कर दिया।

Rai Singh Sendhav

इस दोरान दोनो ओर वाहनो की लम्बी कतार लग गई। सूचना मिलते ही टीआई जयराम चौहान मौके पर पहुचे तथा ग्रामीणो को समझाइश देकर चक्काजाम खुलवाया।

आपको बता दे कि कन्नौद के साथ ही खातेगाव व सतवास तहसील के आधार कार्ड भी यही बनाये जाने से यह परेशानी हो रही है। यदि सतवास, खातेगाव मे भी आधार कार्ड बनाने के सेन्टर शुरू हो जावे तो इतनी परेशानी ग्रामीणो को नही होगी। कन्नौद आने में समय व धन दोनो का नुकसान उन्हे उठाना पड रहा है।

उधर आधार सेन्टर के आपरेटर नीरज मंडलोई ने बताया बैक समय मे 40 के लगभग ही आधार कार्ड एक दिन मे बनाए जा सकते है। ज्ञात रहे सोमवार को सुबह से ही करीब 500 से 600 ग्रामीण जन आधार के लिए लाइन लगाकर खडे थे।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks