केदारेशवर मन्दिर मे होगा आयोजन…
कन्नौद, (कमल गर्ग राही)। आगामी 16 जुलाई से 17 अगस्त तक नगर के प्राचीन केदारेशवर महादेव मन्दिर पर 11 वा गुरू पूर्णिमा श्रावण महोत्सव विद्या धाम इन्दौर के 31 ब्राम्हणो द्वारा विधी विधान से सम्पन्न कराया जायेगा। इस अवसर पर 16 जुलाई गुरू पूर्णिमा पर सद्गुरु चरण पादुका पूजन तथा प्रातः 9 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ ही केदारेशवर मन्दिर पर श्रावण महोत्सव प्रारम्भ होगा, जो एक माह तक चलेगा। 1 अगस्त हरियाली अमावस्या ( पूज्य भगवन की पुण्यतिथि ) पर फूल बंगला, छप्पन भोग तथा भजन संध्या, 12 अगस्त को भोलेनाथ की नगर मे शाही सवारी ,15 अगस्त को पूर्णाहुति, तथा 17 को मन्दिर परिसर मे विशाल भंडारा किया जायेगा।
पूरे माह भगवान का प्रतिदिन विभिन्न द्रव्यो से मनमोहक श्रृंगार किया जायेगा। एक माह तक यजमानो द्वारा पूजा-पाठ के साथ ही अभिषेक का लाभ उठाया जाता है। इस तारतम्य मे आचार्य आदर्श गुरू शर्मा द्वारा नगर के समस्त देवी-देवताओ को निमंत्रित किया गया ।
