न्यायालय पहुंचे, नहीं किया काम…
न्यायालय परिसर की सुरक्षा के लिए ऐसी व्यवस्था की जाएगी कोई भी व्यक्ति न्यायालय परिसर में हथियार लेकर प्रवेश ना कर सके…
मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर के आह्वान तहसील न्यायालय के अधिवक्ता भी मंगलवार को न्यायालयीन कार्यों से विरत…
कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद । मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर के आह्वान कन्नौद न्यायालय के अधिवक्ता भी मंगलवार को 1 दिन का प्रतिवाद दिवस मनाया और न्यायालयीन कार्यों से विरत रहे। सभी अधिवक्ता न्यायालय तो पहुंचे लेकिन उन्होंने कोई कार्य नहीं किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अभिभाषक संघ के अध्यक्ष संजीव कुंडल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम एसडीम और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। सुबह 11 बजे सभी अधिवक्ता न्यायालय के बाररूम में एकत्रित हुए। जहां पर उत्तरप्रदेश राज्य की अधिवक्ता संघ की अध्यक्षा दरवेश यादव के साथ हुई हत्या की घटना को लेकर विरोध जताया।

अभिभाषक संघ के मीडिया प्रभारी एडवोकेट शैलेंद्र पांचाल ओर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजीव कुंडल , उपाध्यक्ष विजय बौहरे , सचिव विनोद पटवा ने बताया कि वकीलों पर पिछले कुछ साल में लगातार घटनाएं बढ़ रहीं हैं। ऐसे में वकीलों की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना आवश्यक है। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष संजीव कुंडल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता संघ की अध्यक्षता की गोली मारकर हत्या कर दी गई इसका कन्नौद अभिभाषक संघ कड़े शब्दों में निंदा करता है और भविष्य में ऐसी घटना मध्यप्रदेश में ना हो इसके लिए राज्य सरकार से एवं केंद्र सरकार से अभिभाषक संघ कन्नौद मांग करता है कि न्यायालय ओर न्यायालय परिसर की सुरक्षा के लिए ऐसी व्यवस्था की जाएगी कोई भी व्यक्ति न्यायालय परिसर में हथियार लेकर प्रवेश ना कर सके । साथ ही अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए अन्य योजनाएं भी लागू की जाए। उपाध्यक्ष विजय बौहरे ने बताया कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2012 में घोषणा की थी कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लाया जाएगा, लेकिन घोषणा के पांच साल उपरांत भी यह कानून नहीं लाया गया। उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद भी मप्र शासन द्वारा इसे लागू नहीं किया जा रहा है। इस दौरान उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता दरवेश यादव के साथ हुई हत्या की घटना करने वाले आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई। सभा के बाद सभी अधिवक्ता दोपहर 12.30 बजे न्यायालय के बाहर पहुंचे और मुख्य द्वार पर घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए तीव्र आक्रोश जताया और नारेबाजी की। इसके बाद न्यायाधीश गण को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इसके बाद सभी वकील एसडीम कार्यालय और तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
अधिवक्ताओं के इस विरोध प्रदर्शन से कोर्ट में काम से पहुंचे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान अधिवक्ता संघ के रामेश्वर जाट सुधीर कुंडल नरेंद्र सिंह शेखावत मनोज भंवर दुर्गेश गर्ग रूपेश यादव शैलेन्द्र पांचाल राकेश तिवारी मनीष शर्मा ओपी व्यास संतोष जायसवाल सचिन दुबे प्रदीप पटवा अंकुश सारडा दीप पटवा अनिल तिवारी सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद थे। उक्त जानकारी अधिवक्ता संघ कन्नौद के मीडिया प्रभारी एडवोकेट शैलेंद्र पांचाल ने दी ।