अनिल उपाध्याय
खातेगांव /देवास। सोमवार को मंडी प्रांगण खातेगांव में सैकड़ों किसानों ने एकत्रित होकर खातेगांव कन्नौद तहसील में प्रस्तावित किशनपुर बांध देवसिरालिया बांध पटरानी बांध आदि के निर्माण की मांग की एवं ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री कलेक्टर एवं जल संसाधन मंत्री के नाम खातेगांव तहसीलदार निधि चोकसे को मांग पत्र सौंपा एवं मांग की गई ,की दोनों तहसीलों के उन सभी गांव को सिंचाई व्यवस्था से जोड़ा जाए या नर्मदा से नहर लिफ्ट इरिगेशन के माध्यम से सिंचाई व्यवस्था की जाए इसी के साथ शासन-प्रशासन को 15 दिन में निर्णय लेने की मांग की गई।

इसके पश्चात मांग न माने जाने पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा चरणबद्ध उग्र आंदोलन एवं भूख हड़ताल की चेतावनी दी गई इस बैठक में जिलाध्यक्ष ओम पटेल, सतवास ब्लॉक अध्यक्ष नीरज छाबा ,खातेगांव ब्लॉक अध्यक्ष हरिप्रसाद गुर्जर ,संभाग उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ,महामंत्री बालक राम यादव, किशोर गोलियां, युवा जिला अध्यक्ष रेवाराम मूंछ लच्छू पटेल, कन्नौद ब्लाक अध्यक्ष रामभरोस पटेल ,कुंजीलाल परमार जिला उपाध्यक्ष ,पलक राम भादू पूर्व मंडी अध्यक्ष सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे!