नम आंखों से भारत माता के लाल की अस्थियों पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन

कुलाला से नेमावर तक निकली अस्थि कलश यात्रा नेमावर में शाम को हुआ अस्थि विसर्जन

अनिल उपाध्याय
खातेगांव /देवास। अनंतनाग में शहीद हुए कुलाला के वीर सपूत संदीप यादव की अस्थि कलश यात्रा कुलाला से प्रारंभ होकर नेमावर के लिए निकली मार्ग पर जगह-जगह हजारों की संख्या में लोगों ने एकत्र होकर अमर शहीद को भारत माता की जय कार्य के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की उलाला से लेकर नवंबर तक का रास्ता फूलों से पड़ गया लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश भी नजर आया कई स्थानों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।

Rai Singh Sendhav

आतंकी हमले मे शहीद हुए भारतीय सेना के जवान संदीप यादव की अस्थि कलश यात्रा को सलामी देने के लिये पुरा खातेगांव नगर कुछ देर के लिये थम गया।
शाम 6 बजे के आसपास शहीद जवान संदीप यादव की अस्थि कलश यात्रा ने नगर मे प्रवेश किया सड़क के दोनो ओर सैकड़ों की संख्या खडे़ लोग शहीद के सम्मान मे नारे लगा रहे थे सड़क से जा रहे लोग यात्री बसो एवं अपने निजी वाहनो से नीचे उतरकर शहीद संदीप यादव के सम्मान मे भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे । नगर के
कन्नौद रोड स्थित यादव ढाबे के सामने अनिल यादव बबलू यादव मित्र मंडल के सदस्यों एवं परिजनों ने अस्थि कलश पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तीन बत्ती चौराहे पर राजेश बिश्नोई मित्र मंडल व्दारा अस्थि कलश पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये इसी प्रकार बस स्टैंड पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पीसीसी सदस्य सुनील यादव के नेतृत्व में कांग्रेसजनों एवं साथियों द्वारा अस्थि कलश पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन बिलोदा, सौरभ माल्या वही नगर के संस्था अभिनव दादाजी सेवा भक्त मंडल यादव समाज , धार्मिक सामाजिक व्यापारिक कांग्रेश एवं भाजपा से जुड़े जनप्रतिनिधि स्टूडेंट कर्मचारी अधिकारी एवं अनेक संगठन हिंदू संगठनों के साथ मुस्लिम भाइयों एवं पूर्व सैनिक मोती लाल यादव , शिव यादव ने भी शहीद संदीप यादव को श्रद्धांजलि दी l वही पुलिस जवानो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए वही जन हिंद रक्षक संगठन के वह भाजपा नेता नरेंद्र चौधरी ने भी संगठन की ओर से संतोष मीणा मिञ मण्डल ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया ,अस्थि कलश यात्रा ने पुण्य सलिला मां नर्मदा के नाभि स्थल नेमावर के लिए प्रस्थान किया। जहां पर शहीद संदीप यादव की अस्थियों को मां नर्मदा में विसर्जित किया जाएगा। खातेगांव नगर में देश भक्ति का जज्बा इस प्रकार रहा की अस्थि कलश के साथ सैकड़ों की संख्या में युवा हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय कारा करते हुए 1 किलोमीटर से अधिक पैदल चले शासकीय महाविद्यालय खातेगांव पर प्राचार्य डॉ अभय जैन एवं प्रोफेसरों ने भी पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी संदलपुर पहुंचने पर राजेश माल्या मित्र मंडल एवं नागरिकों द्वारा अस्थि कलश पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए दुलवा फाटे पर मनीष पटेल मित्र मंडल द्वारा अस्थि कलश पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए नेमावर पहुंचने पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मंगलेश यादव एवं मित्र मंडल तथा नागरिकों द्वारा अस्थि कलश पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात उन्नाव में अस्थि कलश को ले जाकर नर्मदा के नाभी स्थल पर नम आंखों से साथ विसर्जन किया गया।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks