कुछ का निरीक्षण, तो कुछ दुकानों से लिए सेम्पल…
खाद-बीज दुकान संचालकों में हड़कंप…
देवास SDM के नेतृत्व में पहुंची थी टीम…
कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। नगर के खाद-बीज दुकान संचालकों में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब देवास से पहुंची अधिकारियों की टीम ने अचानक छापामार कार्रवाई कर दी। नगर की कई दुकानों का निरीक्षण किया गया, वही कुछ दुकानों से सेम्पल भी लिए गए।

आपको बात दें खाद बीज दुकानों पर नकली खाद बीज बिक्री को लेकर इस समय प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। देवास से आई टीम में SDM जीवन रजक, सहायक संचालक कृषि मुजालदार, कृषि एसडीओ आरके वर्मा, राधेश्याम मसकोले शामिल थे। अधिकारियों की टीम ने शहर में राजेश धूत के यहा खाद का सेंपल लिया। वही एमएम सिगी की दुकान से दवाई (कीटनाशक) का सेंपल लिया। राजू सोलंकी की दुकान का भी अधिकारियों ने निरीक्षण किया।