संदलपुर स्थित कृषक माल्या के खेत की घटना… ग्रामीणों ने जान पर खेलकर कुएं से निकाली गाय…1 सप्ताह के बाद भी विद्युत व्यवस्था नहीं हुई वहाल….
अनिल उपाध्याय
खातेगांव। गत दिनों संदलपुर क्षेत्र में आए तूफान के बाद क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है! 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी संदलपुर ग्राम से लगे खेतो की विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई है !जिसके कारण संदलपुर के आसपास लगे खेतों में पानी का कृञिम जल संकट उत्पन्न हो गया है !ऐसी स्थिति में मवेशी व जानवरों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है, ऐसा ही मामला शनिवार को संदलपुर के कृषक राजेश माल्या के खेत में देखने को मिला, हुआ यह कि पानी की तलाश में भटकती एक गाय प्यास के कारण कुएं में जा गिरी ,घटना की जानकारी मिलते ही खेत मालिक राजेश माल्या, ललित गुर्जर शिव जाणी, हीरालाल गुर्जर, धन्नालाल सहित आधा दर्जन ग्रामीण ने खेत पर पहुचकर जान पर खेलकर कुए मे रस्सी डालकर गाय को सकुशल कुएं से बाहर निकाल लिया।

, ग्रामीणों के मुताबिक तूफान के चलते कई विद्युत पोल एवं तार क्षतिग्रस्त हो चुके थे! इस क्षेत्र में 24 घंटे एवं 12 घंटे चलने वाली दोनों ही विद्युत व्यवस्था है !लेकिन 12 घंटे चलने वाली विद्युत लाइन तूफान के चलते क्षतिग्रस्त हो गई थी !ऐसी हालत में ग्रामीणों ने 24 घंटे चलने वाली लाइन से उनकी लाइन जोड़ने की मांग की थी ताकि जानवरों और मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था हो सके ,लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया ,आखिरकार ग्रामीणों को पशुओं के लिए दूर-दूर से पानी लाकर उनकी प्यास बुझानी पड़ रही है !उधर आवारा मवेशी पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं ,शनिवार को पानी की तलाश में गाय कुए में जा गिरी जिसे निकाल तो लिया लेकिन उन्होने ने तत्काल विद्युत व्यवस्था सुचारू करने की मांग की है!