एसडीएम और एसडीओपी पहुंचने नेमावर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
अनिल उपाध्याय
खातेगांव। सोमवती अमावस्या पर 50,हजार से अधिक श्रद्धालुओं के नेमावर के नर्मदा तट पहुंचने की संभावना है श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हे, शनिवार को एसडीएम शोभाराम सोलंकी एवं एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा ने नेमावर के नर्मदा तट पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान उनके साथ नायब तहसीलदार अर्पित जैन , सीएमओ आनंदी लाल वर्मा व, अन्य विभागों के अधिकारी थे
इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग नगर पंचायत एवं अन्य विभागों के मौजूद कर्मचारी एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए।

सोमवती अमावस्या के साथ ही बट सावित्री अमावस्या होने के कारण इस बार श्रद्धालु के पहुंचने की संभावना अधिक है 3 जून को सोमवती अमावस्या पर्व होने के कारण 2 जून से ही श्रद्धालुओं का नेमावर के नर्मदा तट तक पहुंचना शुरू हो जाएेगा
पर्व स्नान के लिए नेमावर के नर्मदा तट पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए चांक चौबंद व्यवस्था हो एवं सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे, इसी बात तहकीकात करने एसडीएम शोभाराम सोलंकी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे थे उन्होंने बैरिकेट्स के साथ ही पार्किंग एवं अन्य व्यवस्था तथा प्रतिबंधित घाटों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए साथ आपने को दिशा-निर्देश जारी करते हुए कुछ टिप्स भी दिए थे!