खबर का असर
टाइम्स एमपी ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा..
कन्नौद, (कमल गर्ग \’राही\’)। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत उपचार हेतु अस्पताल स्थित आयुष्मान सेन्टर से हितग्राहीयो को निशुल्क कार्ड वितरित होते थे, लेकिन विगत दो माह से प्रिंटर मे स्याही नही होने से हितग्राहीयो को बाहर 50/- रूपए देकर कार्ड बनवाना पडता था।

जिसे लेकर टाइम्स एमपी मे उक्त खबर को प्रमुखता से उजागर किया था, खबर का असर यह रहा कि तत्काल स्याही देवास से लाकर व्यवस्था मे सुधार किया गया, साथ ही नेट व्यवस्था भी सुचारू कर दी गई, अब आयुष्मान भारत योजना के कार्ड निशुल्क मिलेगे।
अब बाहर 50/- रूपए देकर हितग्राहीयो को कार्ड नही बनवाने पड़ेंगे। जिससे उनको आर्थिक नुकसान नही उठाना पडेगा।