कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। इन्दौर-बैतूल नेशनल हाई-वे 59 होने से यातायात का भारी दबाब बना रहता है। प्रतिदिन सैकड़ो अंतरप्रांतीय भारी वाहनों का बड़ी सख्या में आना जाना लगा रहता है। जिसके चलते नगर पंचायत चौराहे पर दिन में कई बार जाम तो लगता ही है साथ ही वाहन गुत्थमगुत्था हो जाते है।

इस मार्ग पर कई बार मरीज लेकर जाने वाली एम्बुलेंस भी फंस जाती है, जिससे मरीज व उनके परिजन परेशान होते रहते है। नगर के नागरिको ने कई बार जनप्रतिनिधियों और नेशनल हाईवे के अधिकारियो को इस समस्या से अवगत कराते हुए बायपास की मांग की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नही दिया, जिसका खामियाजा आमलोगों को भुगतना पड रहा है। इसे लेकर जागरूक नागरिको ने मोदी मन्त्रीमंडल के सडक परिवहन मन्त्री नितिन गडकरी को पत्र लिख कर उक्त समस्या से अवगत कराया है।