अनिल उपाध्याय
खातेगांव। शुक्रवार को खातेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के 2 गांव में एक ही समाज के दो युवकों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, पहली घटना ग्राम संदलपुर में घटी तो दूसरी घटना ग्राम अजनास में, पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर खातेगांव के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया ,पुलिस ने दोनों ही मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है,
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उसे सूचना मिली की ग्राम संदलपुर में एक युवक ने लगभग 8:30 बजे के करीब फांसी लगा ली है !मौके पर पुलिस पहुंची तो जानकारी मिली कि मृतक अजय पिता महेश(चमार) 16 वर्ष निवासी जेपी कॉलोनी खातेगांव उसके फूफा शंकरलाल सूर्यवंशी के यहां संदलपुर गया था, जहां पर सुबह घर पर कोई नहीं था उसी दौरान उसके फूफा जो कि किराए के मकान में रहते हैं उस में फांसी लगाकर अजय ने जीवन लीला समाप्त कर ली ,अजय ने मौत को गले क्यों लगाया इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है !वहीं दूसरी अन्य घटना आदर्श ग्राम अजनास में घटी जहां 52 वर्षीय राम नारायण पिता केदार लाल जाति (चमार) उसके ही घर में उसने फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया, रामनारायण ने मौत को गले क्यों लगाया यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस ने दोनों ही मामले में शब पंचनामा तैयार कर शव खातेगांव के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां मौजूद महिला चिकित्सक श्रीमती चंदा बघेल ने शवों का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिए, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है, एक ही दिन में दो युवकों द्वारा आत्महत्या करने के मामले के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई
