गर्मी मे नहाने का तुरनाल मे ले रहे है आनन्द
कन्नौद, (कमल गर्ग राही)। इस बार भी सिद्ध क्षेत्र नेमावर मे नर्मदा का पानी एकदम कम हो गया है। यहां तक की नर्मदा में यहां नहाने के के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं है। ऐसी स्थिति में यहां के लोग गर्मी में शीतलता के लिए स्नान करने करनाल पहुंच रहे हैं। तुरनाल में नर्मदा तट पर अभी भी पर्याप्त पानी है, जहां बड़ी तादाद में लोग पहुंच कर नहाने का आनंद ले रहे हैं।

आपको बता दें भगवान परशुराम के मंदिर की वजह से ख्यात पांचलाड़ू के नाम से प्रसिद्ध स्थल तुरनाल नर्मदा तट पर स्थित है। यहां भगवान शिव का भी ख्यात मंदिर है। यहां के मंदिरों में दर्शन करने दूरदराज के लोग भी आते हैं। वर्तमान में सिद्ध क्षेत्र नेमावर में पानी कम होने की वजह से अधिकांश लोग तुरनाल पहुंच रहे हैं। क्योंकि तुरनाल में नर्मदा तट पर पर्याप्त पानी है।
यहां पर्याप्त पानी होने से आसपास के रहने वाले भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए भगवान् परशुराम जी के पाचलाडू के नाम से प्रसिद्ध तुरनाल नर्मदा किनारे पहुंच कर नर्मदा में स्नान का आनन्द लेने के साथ ही पाचलाडू, भगवान् शिव के साथ ही परशुराम जी के दर्शन लाभ भी ले रहे है।
नन्द किशोर मानधन्या, प्रेम बाथरे, गोविन्द तिवारी ने बताया कि नर्मदा मे रेत के चलने वाले डंपरों से काफी गन्दगी हो रही है। जिससे नर्मदा जी का पानी दूषित हो रहा है। सम्बन्धित ग्राम पंचायत तथा जनपद पंचायत को इस ओर ध्यान देना चाहिए ।