कृषि उपज मंडी में किसानों का हंगामा
किसानों का पैसा खाकर भाग चुकी सोमेश्वर फर्म के खिलाफ आंदोलन
किसान मंडी समिति से कर रहे पैसे की मांग…
एसडीएम जीवन रजक पहुंचे मौके पर किसानों से की बात..
जल्द भुगतान कराने का दिया आश्वासन…
अब तक किसानों का पैसा खाकर भाग चुके हैं दो व्यापारी…
एसडीएम की समझाइश पर माने किसान…
भागे व्यापारी की संपत्ति कुर्क कर किसानों का लौटाएंगे पैसा…
देवास। कृषि उपज मंडी में पिछले डेढ़ दो महीने में दो व्यापारी किसानों की उपज का पैसा लेकर भाग चुके हैं। पिछले दिनों मंडी की फर्म सोमेश्वर ट्रेडर्स का संचालक किसानों का करीब 30- 35 लाख रुपए लेकर भाग गया। आज फिर पीड़ित किसान मंडी पहुंचे और वहां हंगामा कर दिया। किसानों ने गेट पर ताला लगा दिया और अपने पैसों की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे मंडी सचिव को किसानों ने खूब खरी-खोटी सुनाई। किसान इस बात पर अड़े थे कि उनकी उपज का भुगतान मंडी समिति करें वह चाहे तो अपनी वसूली फर्म से बाद में करती रहे। मामला बिगड़ते देख मौके पर पहुंचे एसडीएम ने किसानों को आगामी 30 तारीख तक भुगतान कराने का आश्वासन दिया उसके बाद किसान आंदोलन से पीछे हटे।

आपको बता दें करीब डेढ़-दो माह पहले कृषि उपज मंडी में फर्म विद्या ट्रेडर्स द्वारा किसानों की 35 – 40 लाख रुपए की उपज खरीद ली गई और किसानों का भुगतान करने के पहले ही फर्म का संचालक भाग गया। काफी हंगामे के बाद किसानों को तो पैसा मिला किंतु वह पैसा मंडी समिति के दूसरे व्यापारियों ने एकत्रित करके मंडी समिति के माध्यम से दिया। उसके बाद अब पिछले दिनों कृषि उपज मंडी की एक फर्म सोमेश्वर ट्रेडर्स का संचालक भी किसानों की उपज का पैसा लेकर भाग गया। दर्जनों किसान अपने भुगतान के लिए लंबे समय से परेशान हो रहे हैं। आज सभी पीड़ित किसानों ने मंडी गेट पर हंगामा कर दिया।
किसानों ने मंडी गेट पर ताला जड़ दिया और आज ही अपना भुगतान करने की मांग मंडी समिति से करने लगे। मौके पर पहुंचे मंडी समिति सचिव को किसानों ने खूब खरी-खोटी सुनाई। किसान अपनी इस बात पर अडिग थे की मंडी समिति किसानों का पैसा अपने पास से दे क्योंकि मंडी समिति ही इसकी जिम्मेदार है। जिस तरह फर्म विद्या ट्रेडर्स का भुगतान मंडी समिति ने पीडीसी चेक के द्वारा किया था उसी तर्ज पर आज भी सभी पीड़ित किसान अपने पैसों की मांग कर रहे थे।
मौके पर पहुंचे एसडीएम जीवन सिंह रजक भी किसानों के पास जमीन पर बैठ गए किसानों को समझाया की उनका पैसा उन्हें जरूर मिलेगा। एसडीएम ने किसानों को बताया कि फर्म सोमेश्वर का वेयरहाउस में रखा माल जब्त किया गया है। साथ ही संबंधित फर्म की संपत्तियों को सीज किया गया है। एसडीएम ने किसानों को भरोसा दिलाया कि आगामी 30 तारीख तक उनका पैसा उन्हें लौटाने की कार्रवाई की जाएगी। तब जाकर किसान माने और उन्होंने अपना आंदोलन वापस लिया।