1495 लीटर केरोसिन, बेसन, पॉमआयल सहित खाद्य सामग्री के सेम्पल लिए…
अभिजीत पिता अरविंद जैन है दुकान मालिक…
SDM, और खाद्य विभाग की टीम की कार्रवाई…
देवास। शहर के स्टेशन रोड स्थित एक नमकीन कारखाने में हजारों लीटर केरोसिन का स्टॉक और टंकियों में भरा खुला खाद्य तेल सहित घटिया खाद्य सामग्री होने की शिकायत पर एसडीएम के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। टीम ने मौके पर करीब डेढ़ हजार लीटर केरोसीन जब्त किया वहीं मौके पर मिली खाद्य तेल सहित खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए।

आपको बता दें कुछ माह पूर्व देवास के बस स्टैंड के समीप एक नमकीन कारखाने में आग लगने से वहां स्टाक कर रखा हुआ कैरोसीन मैं आग लगने से रहवासी क्षेत्र में भीषण आग लग गई थी। वह तो समय पर काबू पा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो जाता। उसके बाद से ऐसे मामलों में प्रशासन एक्टिव हो गया। आज जैसे ही एसडीएम को सूचना मिली तो उन्होंने खाद्य विभाग की टीम के साथ छापामार कार्यवाही की। खाद्य विभाग की टीम ने स्टेशन रोड स्थित बंटी नमकीन पर उक्त कार्रवाई की जहां 1495 लीटर केरोसिन जप्त किया गया। मौके पर टंकियों में भरा पाम ऑयल पाया गया। खाद विभाग की टीम ने पाम ऑयल बेसन आदि खाद्य सामग्री का सैंपल लिया और कार्रवाई शुरू की।