कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। अखिल भारतीय बलाई समाज द्वारा हरदा विधायक पुत्र सुदीप पटेल द्वारा असंगठित कामगार काग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सुखराम बामने के साथ जाति सूचक शब्दो का उपयोग करते हुए जान से मारने की धोस देने के विरोध मे अभा बलाई समाज मैं आज एसडीएम को ज्ञापन दिया।

इस मौके पर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ,महिला प्रदेश अध्यक्ष लता मालवीय , यशवंत मालवीय ,शांताराम बोहरे, दिलीप बोहरे, मांगीलाल सिरसोद, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे । समाज के पदाधिकारियों ने SDM को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए , विधायक पुत्र के खिलाफ कडी कारवाई की माग की है।