उज्जैन मक्सी बायपास चलते ट्रक में लगी आग
दर्जनों मीटर ऊंची उठी लपटें, धूएं के गुबार से ढका आसमान…
मुंबई से ग्वालियर जा रहा था ट्रक…
ट्रक का कांच तोड़कर ड्राइवर ने बचाई जान…
कई दमकलें आग बुझाने की कर रही मशक्कत….
हाई टेंशन लाइन के तार में फाल्ट होने से ट्रक पर गिरी थी चिंगारी…
ट्रकों में आग लगने की इस महीने की पांचवी घटना….
देवास। देवास के मक्सी उज्जैन बाईपास पर से गुजर रहे 16 चक्का ट्रक में आग लग गई। ट्रक में टायर भरे हुए थे, जिन्होंने आग पकड़ते ही भीषण रूप ले लिया। देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लगी और हाईवे पर अफरा तफरी का माहौल हो गया।

सड़क पर दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती तब तक आग अपना विकराल रूप धारण कर चुकी थी। ट्रक ड्राइवर सामने का कांच तोड़कर कूदा और अपनी जान बचाई। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने की मशक्कत जारी थी।
यह घटना रविवार की दोपहर करीब 11:30 बजे की है। जब मुंबई से टायर लेकर ग्वालियर जा रहा ट्रक देवास के मक्सी बायपास से गुजर रहा था तभी अचानक हाई टेंशन लाइन की चिंगारी ट्रक पर गिरी।
जिससे ट्रक में आग लग गई। क्योंकि ट्रक में टायर भरे थे इसलिए आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया और आग की धड़कती लपटें आसमान छूने लगी।
सूचना मिलते ही बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस सहित शहर के अन्य थानों का पुलिस बल भी मौके पर जा पहुंचा।
आग पर काबू पाने के लिए दमकले बुलाई गई। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए करीब 1 घंटे तक मशक्कत करते रहे।
इस दौरान सड़क पर दोनों और लंबा जाम लग गया। आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए।