कमल गर्ग राही

कन्नौद। शुक्रवार सुबह जंजाल खेड़ी घाट पर एक ट्रक असंतुलित होकर पलटी खा गया। ट्रक आष्टा से कन्नौद की तरफ आ रहा था। ट्रक में सरिये भरे हुए थे। दुर्घटना के बाद ट्रक में फंसे ड्राइवर और क्लीनर को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।