हनुमान जन्मोत्सव विशेष :
बागली के गांधी चौक में है प्राचीन छत्रपति सरकार का मंदिर, साढ़े नौ फीट ऊंची है मूर्ति
सोमेश उपाध्याय

बागली। नगर के मध्य गांधी चौक में छत्रपति सरकार का प्राचीन मंदिर है। मंदिर में विराजित हनुमानजी की मूर्ति करीब 300 वर्षो से भी अधिक प्राचीन है। करीब 9 फीट ऊंची प्रतिमा पूर्णतः संगमरमर से निर्मित है। मूर्ति की यह विशेषता है दिन में तीन रूप बदलती है। पहले बाल्यावस्था, दूसरा विराट रूप एवं तीसरा व्रद्ध अवस्था के रूप में दर्शन होते हैं।
यह मंदिर छत्रपति सरकार के नाम से प्रसिद्घ है। मूर्ति को लेकर कई किवंदतियां है। मंदिर के पुजारी प. मधुसूदन शर्मा ने बताया वे चौथी पीढ़ी में मंदिर की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। इसके पहले यह कार्य उनके पूर्वज संभालते थे।शर्मा ने यह भी बताया कि जटाशंकर के तपोनिष्ठ ब्रह्मलीन सन्त केशवदास जी महाराज भी मंदिर से जुड़े रहे।सन 2005 में उन्ही की प्रेरणा से मन्दिर का नवनिर्माण हुआ था। नगर के ख्यालेश व्यास एव.वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण चौधरी ने बताया कि वर्षो पूर्व यहां एक मूर्तिकार हनुमानजी की इस विशाल प्रतिमा को बैलगाड़ी में लेकर आए थे एव.तत्कालीन बागली रियासत के महाराज ने मूर्ति क्रय करने लगे परन्तु सौदा न पटने की स्थिति में मूर्तिकार प्रतिमा पुनः ले जाने लगा लेकिन व्यापारी की लाख कोशिशों के बााद भी हनुमानजी की मूर्ति बागली से आगे नहीं बढ़ पाई। इसके बाद मूर्ति को नागरिकों ने बड़ी श्रद्घा एवं आस्था के साथ आशीर्वाद स्वरूप बागली नगर के मध्य में स्थापित कर प्राण-प्रतिष्ठा कर दी। लोगो के अनुसार यह मूर्ति अत्यंत दुर्लभ है और भारतवर्ष में संभवतः उपलब्ध नहीं है।यह मूर्ति अत्यंत सुंदर एवं मनमोहक है।
बड़ी बड़ी हस्ती कर चुकी है दर्शन-
छत्रपति सरकार के दरबार मे बड़ी बडी हस्तियां दर्शन लाभ ले चुकी है।ईनमें पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटलबिहारी वाजपेयी, बाबू जगजीवनराम,स्व.माधवराव सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी, दिग्विजयसिंह,पूर्व मंत्री स्व.तुकोजीराव पँवार,विजय शाह, मंत्री सज्जन सिंह वर्मा,अर्चना चिटनीस,आदि मूर्ति के दर्शन कर चुके हैं।
आज होंगे आयोजन
आज हनुमान प्राकट्योत्सव पर मंदिर में विभिन्ना धार्मिक अनुष्ठान होगे। मंदिर के पुजारी प.मधुसूदन शर्मा ने बताया की छत्रपति सरकार का जलाभिषेक किया जाएगा। एव प्रातः 6 बजे मूर्ति का आकर्षक श्रृंगार होगा। इसके बाद शाम को बाबा रामदेव ग्रुप के तत्वाधान में गाजे बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।