अनिल उपाध्याय
खातेगांव। हम ना बीजेपी में रहे और ना ही अभी कांग्रेस.में आए, हम तो नर्मदा के लिए हैं! हम सरकार में रहे नर्मदा का अवैध खनन शिवराज सरकार रुकने नहीं दिया तो हमने उन्हें तुरंत इस्तीफा दे दिया।
यह बात नर्मदा आयोग के अध्यक्ष राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त कंप्यूटर बाबा ने छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान कुछ समय के लिए नेमावर के नर्मदा तट पर रुकने के दौरान मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कही
उन्होंने कहा कि हम लोगों ने भरोसा जताया कमलनाथ सरकार है! सरकार के हम साथ हो गए और देखो इन लोगों ने नर्मदा आयोग ही बना दिया! नर्मदा को फुल फ्रेश हमारे जिम्मे किया !इसका मतलब है कि सरकार की नियत ठीक है! मध्य प्रदेश सरकार ने काम दिया है कि नर्मदा स्वच्छ रहे अवैध खनन ना हो मां शिप्रा कल कल वहे मंदाकिनी साफ रहे, इसी को देखते हुए कुछ समय के लिए यहां रुके हैं! आचार संहिता के तुरंत बाद हम लोगों ने एक प्रोग्राम बनाया है !नर्मदा के दोनों तटों पर जो परिक्रमा वासी हैं !15- 15 किलोमीटर दूर रेन बसेरा के रूप में बनाएंगे !ताकि वहा परिक्रमा बासी के रुकने की व्यवस्था हो सके! नर्मदा के पास -पास मे जो गांव हे वहा के युवाओं को मिलाकर युवा सेना बना रहे हैं! युवा सेना का काम यह रहेगा कि वह नर्मदा को स्वच्छ रखने का काम करेगी वह अवैध उत्खनन को रोकेगी किसी प्रकार की जरूरत पड़ेगी तो हमें सूचना दें कि हम तत्काल कार्रवाई करेंगे !उन्होंने नेमावर में वक्त गणों को संतो की तरफ से ढेर सारा आशीर्वाद दिया!
———
