28 घंटे के लिए नर्मदा पुल से वाहनो के लिए आवागमन बंद रहेगा

4 अप्रैल दोपहर 12:00 बजे से 5 अप्रैल शाम 4:00 बजे तक 28 घंटे के लिए नर्मदा पुल से वाहनो के लिए आवागमन रहेग बंद,

कलेक्टर एसपी पहुंचे नेमावर

भूतड़ी अमावस्या स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गहरे पानी वाले क्षेत्रों में रेलिंग/बेरिकेटिंग करने के निर्देश

महिलाओं के लिए टेंट लगाकर चेजिंग रूम बनाने, पृथक शौचालय आदि व्यवस्थाएं की जायें

अनिल उपाध्याय
खातेगांव। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर सोलंकी ने मंगलवार को
नेमावर घाट पर पहुंचकर भूतडी अमावस्या पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए स्नान से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नदी में गहरे पानी क्षेत्र व नदी के किनारे रेलिंग लगाकर तथा बेरिकेटिंग कर स्नान क्षेत्र चिन्हित करने तथा सुरक्षा के माकूल प्रबंध करने के निर्देश दिये।

Rai Singh Sendhav

कलेक्टर डॉ. पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक श्री सोलंकी ने अधिकारियों को स्नान घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने, महिलाओं के लिए टेंट लगाकर चेजिंग रूम बनाने,पुरूष व महिलाओं के लिए पर्याप्त संख्या में चलित शौचालयों की व्यवस्था करने हेतु भी निर्देशित किया। सुरक्षा की दृष्टि से रेलिंग के किनारे नावों को खड़ा करने तथा पुलिस बल की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिये।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से गोताखोरों की व्यवस्था करने, लाइफ जैकेट की व्यवस्था, सीढ़ियों पर लोहे की जाली लगाने, गहरे पानी क्षेत्र में बेरिकेटिंग करने व प्रतिबंधित क्षेत्र लिखवाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने, चिकित्सा व्यवस्था आदि के संबंध में दिशा निर्देश दिये।
नाव में बैठकर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर सोलंकी ने नेमावर घाट पर नाव में बैठकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने गहरे पानी क्षेत्रों में बेरिकेटिंग कर प्रतिबंधित किये जाने के निर्देश दिये। ।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ नीरज चोरसिया, एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा, एसडीएम शोभाराम सोलंकी, एस डीएम बागली अजीत श्रीवास्तव ,तहसीलदार निधि चौकसे ,नायव तहसीलदार मेघा तिवारी, अर्पित जैन ,सीएमओ आनंद लाल वर्मा, सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे! इस दौरान मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ नीरज चौरसिया ने कहा कि भूतड़ी अमावस्या एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है जिसे देखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए माकूल व्यवस्था की है और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है ! व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए 4 अप्रैल को दोपहर 12:00 से 5 अप्रैल शाम 4:00 बजे तक 28 घंटे के लिए नर्मदा पुल से आगमन बंद रहेगा !उसके लिए हण्डिया से इंदौर कि ओर आने वाले वाहनों को हण्डिया ही रोक दिया जाएगा! जबकि इंदौर से आने वाले वाहनों को बिजवाड़ से डाइवर्ट करके कन्नौद से आष्टा होते हुए निकाला जाएगा !गुराडिया फाटे पर अस्थाई बस स्टैंड बना कर वेरी कट्स लगाए जाएंगे जहा से वाहनों को पार्किंग किया जाएगा!
एसडीएम शोभाराम सोलंकी ने बताया कि नर्मदा तट पर बैरिकेट्स लगाकर श्रद्धालुओं की पूरी तरह सुरक्षा की जाएगी! इसके लिए महिलाएं पुरुष बल नर्मदा तट पर तैनात रहेगा! साथ ही राजस्व एवं अन्य विभाग के कर्मचारी भी घाट पर मौजूद रहेंगे! एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा ने बताया कि नर्मदा तट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए होमगार्ड के जवान एवं गोताखोरों की तैनाती की गई है !पूरे समय घाट पर मौजूद रहेंगे!
सीएमओ आनंदी लाल वर्मा ने कहा कि नर्मदा घाट पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था की गई है! तथा श्रद्धालुओं के रूकने के लिए धर्मशाला एवं अस्थाई टेंट व्यवस्था की गई है !पानी के लिए नगर पंचायत के टैंकर एवं साफ सफाई पार्किंग की समुचित व्यवस्था एवं मार्गों पर की गई है! चैत्र अमावस्या होने के कारण पांच घाट के नहाने वाले भी नर्मदा के तट पर पहुंचते हैं! इसलिए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है! श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी असुविधा ना हो इसके लिए प्रशासन ने माकूल व्यवस्था की है वही प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है!

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks