कमल गर्ग \’राही\’
कन्नौद। नगर की पेयजल आपूर्ति के लिए शीघ्र ही नेमावर से नर्मदा का पानी कन्नौद पहुच जायेगा। नगर पंचायत द्वारा इसकी समस्त तैयारिया पूरी कर ली गई है। 2016 में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के तहत 19 करोड़ 38 लाख की राशी स्वीकृत की गई थी।

सितंबर 2018 मे यह कार्य पूरा होना था। लेकिन तत्कालीन CMO की लापरवाही के चलते इसमे विलम्ब होता गया।
वर्तमान CMO अनिल जोशी तथा उप मंत्री शिवम गुप्ता के अथक प्रयास से इसे अमली जामा पहनाया गया ,अप्रेल के प्रथम सप्ताह मे नेमावर से कन्नौद पानी पहुच जायेगा ,315 किलो लीटर (83 हजार 214 गैलन) पानी की क्षमता वालो पेयजल टकी, फिल्टर, मशीने , वाल, तथा 33 किमी लम्बी पाइप लाइन का कार्य भी पूरा हो चुका है ,रास्ते मे 26 एयर वाल लगाये गये है।
नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया अप्रेल के प्रथम सप्ताह मे कच्चा पानी ( टेस्टिंग कर) नेमावर से कन्नौद लाया जायेगे तथा शीघ्र ही नागरिको को भी इसका लाभ देना शुरू कर दिया जायेगा, नगर मे 2100 नल कनेक्शन पूर्ववत किये जा चुके हैं।
800 नये कनेक्शन भी दिए गए है ,इस योजना मे विधायक आशीष शर्मा की भी सराहनीय भूमिका रही।
46 वर्ष पूर्व हुआ था शिलान्यास
आपको बता दें अब से 46 वर्ष पूर्व 31 मार्च को इसका शिलान्यास हुआ था। 31 मार्च 1973 को तत्कालीन नपा अध्यक्ष गोविन्द दास राठी की अध्यक्षता मे प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाशचन्द सेठी ने 12 लाख 30 हजार की लागत वाली नल जल योजना की आधार शिला रखी थी।