कमल गर्ग \’राही\’

कन्नौद। पानीगांव रेंज के अन्तर्गत ग्राम कलवार निवासी दिनेश पिता रामचन्द्र मीणा के खेत पर बने टप्पर से एसडीओ वन एके श्रीवास्तव के निर्देशन तथा रेंजर डी एस चौहान के मार्गदर्शन मे वन विभाग ने दविश देकर सागवान लकडी चिरान 23 नग तथा सुतारी उपकरण सहित 35 हजार की जब्ती की। मौके से आरोपी दिनेश मीणा को गिरफ्तार किया। कार्रवाई मे डिप्टी रेंजर उषा रावत, सूरज घाडे, मोतीलाल मईडा, जुगल किशोर पाटीदार, तुलसीराम कहार, विनोद कुमार, इन्दरसिह, नीरज शर्मा, दिवान सिह ,पंकज सारोलिया की सराहनीय भूमिका रही।