5 नग सागौन दरवाजे जप्त ,वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज
अनिल उपाध्याय
खातेगांव। वन विभाग के अमले ने सुलगांव -बंडी मार्ग से एक पिक अप वाहन में भरकर ले जाए जा रहे सागवान के 5 दरवाजे जब्त तक कर कार्रवाई की है।

एसडीओ फॉरेस्ट एसएल यादव के निर्देशन में इन दिनों खातेगांव कन्नोद वन परिक्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इससे वन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है!
वन विभाग का खुफिया तंत्र इतना मजबूत हो गया है कि वन माफिया लाख चाहने पर अवैध सागवान या उससे बनी सामग्रियों तस्करी नहीं कर पा रहे हैं बीते कल वन कर्मियों को मुखबिर से सूचना मिली की एक बगैर नंबर का पिकअप वाहन सुलगांव बंडी मार्ग से गुजर रहा है जिस में अवैध रूप से नियम विरुद्ध सागवान के पल्ले रखे हुए हैं!
मिली इसी सूचना के आधार पर वन परिक्षैत्र अधिकारी खातेगांव राजेशसिंह सिसौदिया के नेतृत्व में ग्राम बंडी -सुलगांव रोड पर घेराबंदी की गई, सफेद रंग की बिलेरो पिकअप वाहन को आते देखा, जिसे रोका गया। जिसमें सागोन के पल्ले रखे हुये थे। कागज की वैधता के बारे में पूछा गया जो कि नही मिले। आरोपी वाहन चालाक मौके से भागने का प्रयास किया जिसे कचरूलाल पिता धूलसिंह निवासी मनोरा के रूप में पहचान लिया गया एवं एक अन्य फरार हो गया। वाहन में रखे सागौन पल्ले नग 5, घमी 0.258 मूल्य 16000 रूपये के लगभग एवं महिन्द्रा पिकअप बगैर नंबर की जप्त कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 147/17 दिनांकित 30.03.2019 कायम किया गया। जप्ती की कार्यवाही में डिप्टी रेंजर मानसिंह गौड उपवनक्षैत्रपाल, राहुल देव, दिवाकर यादव, द्वारकाप्रसाद शर्मा, कुलदीप शर्मा वनरक्षक एवं सुरक्षा श्रमिक का विशेष सहयोग रहा।