अवैध हथियारों के साथ 8 बदमाश गिरफ्तार…

अलग अलग चार थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई…

जिले के बागली,कन्नौद, हाटपिपल्या, कांटाफोड़ थाना पुलिस की सफल कार्यवाही..

आठ आरोपियों से कट्टा पिस्टल सहित आठ हथियार जब्त…

SP चन्द्रशेखर सोलंकी द्वारा प्रेसवार्ता में किया गया खुलासा..

देवास/ कन्नौद/ बागली

Rai Singh Sendhav

आगामी लोक सभा चुनाव के चलते देवास जिले में पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले के अलग-अलग चार थाना क्षेत्रों से पुलिस ने आठ बदमाशो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से देशी कट्टे, पिस्टल सहित आठ हथियार जब्त किये है। पकड़े गए आरोपियों में से 3 कन्नौद से 3 बागली और कांटाफोड़ तथा हाटपिपल्या से एक-एक आरोपी गिरफ्तार किये गए है। पकड़े गए आरोपियों में कुछ के खिलाफ रासुका तो कुछ के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।

आज जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी नि पत्रकार वार्ता में खुलासा किया कि जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कन्नौद एडिशनल एसपी नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई में कन्नौद पुलिस ने कालापाठा क्षेत्र में दबिश दी तो पता चला कि देवास का कुख्यात बदमाश समीर काला इंदौर से कन्नौद की तरफ हथियार सप्लाई करने जाने वाला है। आरोपी समीर काला को घेराबंदी कर बागली में दबोच लिया गया। जिसने कन्नौद क्षेत्र में दो हथियार बेचना बताया। कन्नौद पुलिस ने आरोपी आरिफ इमरान और नवाब को कट्टे सहित धर दबोचा। पूछताछ में प्राप्त सूचना के आधार पर कांटाफोड़ पुलिस ने आरोपी अशोक पिता प्रेम लाल खटीक को देसी 12 बोर करते और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। हॉट पिपलिया पुलिस ने आरोपी संजय पिता श्यामलाल कारपेंटर को एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार बागली क्षेत्र से आरोपी आत्माराम पिता दयाराम और आरोपी संतोष नीता सतीश निवासी बहरी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भी पिस्टल और कट्टे जब्त किए गए।

उपकार वाइपर पुलिस अधीक्षक श्री सोलंकी ने ASP नीरज चौरसिया,SDOP कन्नौद,बागली के मार्गदर्शन में बागली थाना प्रभारी अमित सोनी,हाटपिपल्या थाना प्रभारी मुकेश इजारदार,कांटाफोड़ थाना प्रभारी VP शर्मा,कन्नौद थाना प्रभारी जयराम चौहान,ASI शकील कुरेशी,प्रधान आरक्षक मानसिंह झाला,मनोज पटेल,आरक्षक देवेंद्र सिंह,यसवंत तोमर व तीनो थानों की टीम को बधाई दी।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks