लोकेश राजपूत

चापड़ा। बागली तहसील के नगर चापडा मे वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार शुक्रवार के दिन पारंपरिक दो दिवसीय मेले मे पंचायत भवन के पास स्थित गल देव स्थल पर लगे 30 फीट ऊंचे थम्बे पर गल महाराज को पांच बार घुमाया गया ….।
इससे पूर्व में गल महाराज की अगुवाई सरपंच शौरमबाई द्वारा की गई।
जिसके पश्चात विधि विधान से 30 फीट की ऊंचाई पर गल महराज को बांधकर पांच बार घुमाया गया ।
गल महाराज के दर्शन के लिए नगर सहित आसपास के गांव से हजारों की संख्या में महिला – पुरुष गल महाराज के दर्शन के लिए पहुचें।
वही गल महाराज के घूमने के बाद मन्नते पुरी होने पर अंगारों से भरी चूल पर महिलाएं नंगे पैर निकली ।
गल महाराज के घूमने के बाद 2 दिन से मेला प्रारंभ हुआ।
साथ ही चापड़ा चौपाटी पर कई बार जाम की स्थिति लग गई। लेकिन पुलिस प्रशासन का कोई सहयोग नहीं मिला। चौकी प्रभारी केवल बातों में मगन नजर आए। साथ ही मेला प्रांगण पर भी पुलिस प्रशासन का कोई सहयोग नहीं मिला और मेले मे झूले समय से पहले ही बंद करना पड़े ।