अन्तराज्यीय बावरिया गैंग के सदस्यो ने दी थी वारदात को अंजाम
गुब्बारे बेचने के बहाने की थी मृतक शास्त्री के घर रेकी
देवास एसपी ऑफिस में किया खातेगांव पुलिस ने खुलासा
पॉच आरोपी मय आलाजरब एवं मश्रुका के गिरफ्तार
देवास/ खातेगांव। 5 एवं 6 जनवरी 20.19 की दरमियानी रात्री मे कस्बा खातेगॉव राष्ट्रीय राजमार्ग पर कन्नौद रोड़ पर स्थित पंडित रमाशंकर पिता शिवराम जोशी उम्र 80 साल नि. खातेगॉव की उनके मकान मे अज्ञात आरोपीयो के द्वारा घुस कर सिर मे प्राणघातक चोट पहुचाकर हाथ पैर बांध कर कु्ररता पूर्वक बेरहमी से हत्या सहित लूट की थी। जिससे क्षैत्र मे सनसनी फैल गई थी।

मौके पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. नीरज चौरसिया, एसडीओपी निर्भय सिह अलावा एवं थाना प्रभारी सज्जन सिह मुकाती के द्वारा मय बल के पहुच कर अनुभाग सभी थाना प्रभारियो, एफएसएल एवं सायबर टीम को अवगत कराकर मौके पर बुलाया। एफएसएल टीम एवं पुलिस अधिकारियो द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया बाद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. नीरज चौरसिया एवं एसडीओपी कन्नौद निर्भय सिह अलावा को उक्त हत्या का खुलासा करने हेतु प्रथक प्रथक कार्य हेतु टीमो का गठन करने के निर्देश दिये गये वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देषानुसार प्रथक प्रथक टीमो द्वारा थाना क्षैत्र के निगरानीशुदा बदमाश, गुण्डो एवं मृतक के सगे संबंधीयो एवं लेनदेन वालो से सघन पुछताछ की घटना स्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये, घटना स्थल का पीएसटीएन डेटा लिया गया। संदिग्ध व्यक्तियो की सीडीआर का अवलोकन किया गया। समय समय पर वरिष्ठ पुलिस अधिकरियो द्वारा गठित टीमो को मार्गदर्शन दिया गया। पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा दस हजार रुपये एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन द्वारा तीस हजार रुपये अज्ञात आरोपीयो की पतारसी हेतु इनाम की घोषणा की गई। अज्ञात आरोपीयो की पतारसी के हर संभव प्रयास किये गये लेकिन कोई जानकारी नही मिल सकी ।
नवागत एसपी सोलंकी ने सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा था हाई प्रोफाइल हत्याकांड
पूर्व मे अन्य जिलो मे भी कई महत्वपूर्ण मामलो मे सफलता प्राप्त कर वर्तमान पुलिस अधीक्षक श्री चन्दशेखर सोलंकी द्वारा देवास जिले का प्रभार संभालते ही इस मामले की पूरी जानकारी लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता पर रख कर लगातार आरोपीयो की गिरफ्तारी करने के लिये प्रथक प्रथक टीमो को गाजियाबाद नोएडा, सहारनपुर (उ0प्र0) भेज कर वहा के वरिष्ठ अधिकारियो से संपर्क कर सभी कानूनी प्रक्रियाए पूरी कराई और आरोपीयो से मामले का खुलाषा करने मे लगातार पुलिस टीम को मार्गदर्षन दिया एवं देवास पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता दिलाने मे अहम भूमिका निभाई।
यूपी पुलिस की सूचना पर देवास पुलिस पहुंची थी थाना मुरादनगर
8 फरवरी 2019 को थाना मुराद नगर जिला गाजियाबाद उ.प्र. पुलिस द्वारा जरिये टेलिफेन से सूचना दी कि थाना मुराद नगर के अप. क्रमांक 711/18 धारा 397, 412 भा.द.वि.एवं 640/18 धारा 394 भा.द.वि. मे गिरफ्तार शुदा आरोपी वचन उर्फ बड़ा पिता बारु शेख मुसलमान उम्र 50 साल नि. किशनगढ़ मेट्रो स्टेषन दिल्ली ने अपने मेमो मे गाजियाबाद मे कारित की गई घटना के साथ थान खातेगॉव के अप.क्रमांक 15/19 धारा 302 450 भ.द.वि. की घटना दिनांक 5/06.01.19 की दरम्यानी रात मे अपने साथियो साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया था
शास्त्री हत्याकांड
में यह बदमाश थे शामिल
खातेगांव का हाई प्रोफाइल रमाकांत शास्त्री लूट एवम हत्याकांड में आरोपी बच्चन उर्फ बड़ा पिता बारू शेख मुसलमान उम्र 50 वर्ष निवासी किशनगढ़ मेट्रो स्टेशन दिल्ली, साथ ही उसके अन्य साथी,नोशाद पिता इरसाद नि. ग्राम सेदपुरा थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ.प्र., तोहीद उर्फ गोपाला उर्फ नाजिम पिता जुल्फान उर्फ साजिद उर्फ फेंडा . नि. ग्राम सेदपुरा थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ.प्र.,फेजल उर्फ चाहत उर्फ पाले खॉ पिता एहसान नि. ग्राम आलमपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ. प्र. एवं ताहीर उर्फ लाड़ला पिता एहसान नि.ग्राम आलमपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया है।
पुलिस अधीक्षक ने टीम को दिए निर्देश, व मार्गदर्शन
पुलिस अधीक्षक चन्दशेखर सोलंकी द्वारा तत्काल गठीत टीमो को आरोपीयो को पकड़ने हेतु निर्देश दिए साथ ही उन्होंने मार्गदरशन भी दिया। वरिष्ठ अधिकारियों के मिले निर्देश एवं मार्गदर्शन के बाद
थाना प्रभारी सज्जन सिह मुकाती, थाना प्रभारी सतवास हरीष जेजुरकर, थाना प्रभारी कन्नौद अमित कुमार सोनी, ने थाना बल की टीम बनाकर आरोपीयो को पकड़ने हेतु उ0प्र0 पुलिस से संपर्क कर उक्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए घेराबंदी की और आरोपियों को आखिरकार अपनी गिरफ्त में ले ही लिया।
गुब्बारे बेचने के बहाने रेकी कर घुसे थे घर में
आरोपी गणो को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर सघन पुछताछ की तो उक्त आरोपीगणो ने बताया कि आज से करीब 2 माह पहले हम लोग थाना खातेगॉव जिला देवास मे गुब्बारे बेचने के बहाने आये थे! गुब्बारे बेचने के दौरान हमने मृतक रमाषशकर शास्त्री के घर की रैकी कर ली थी !इसलिये हमने मृतक के घर को टारगेट कर घटना को अंजाम दिया एवं उसके घर से नगदी 30000 रुपये एवं कुछ चांदी के जेवर लूट लिये थे । जो पुलिस द्वारा चांदी के जेवर बरामद किये गये है।
कौन है बाबरिया और कैसे करते हैं वारदात
हाई प्रोफाइल शास्त्री लूट का हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपीगण अंतर्राज्यीय बाबरिया गेंग से ताल्लुक रखते है!
लोगों का मुख्य काम लूटपाट की वारदात को अंजाम देना है! यह लोग ग्रुप बनाकर लूटपाट करते हैं! यह जिस जगह वारदात करते हैं वहां पर भीख मांग कर या सामान बेचने के बहाने रेकी करते हैं !इसके बाद वारदात को अंजाम देते हैं !यह वारदात को बड़े हैवानियत से अंजाम देते हैं! मारपीट कर लोगों को मौत के घाट उतार देते हैं !यह गिरोह जब भी लूट को अंजाम देते हैं तो सिर्फ नकदी और गहने ही लूटता है! बाकी किसी भी चीज को हाथ नहीं लगाता, यह गिरोह कितना खतरनाक है! इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है! कि इस गिरोह पर दिल्ली पुलिस ने ₹25000 का इनाम घोषित किया वहीं देवास पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार पर ₹10 का इनाम भी घोषित किया ! गिरोह के सदस्य जो बिहार, उ0प्र0, हरियाणा, पंजाब, म0प्र0 मे सामान बेचने के दौरान घरो की रैकी कर घटना को अंजाम देते है। आरोपीगण एवं उनके साथीदारानो पर अनेक राज्यो मे दर्जनो अपराध पंजीबद्ध है।
टीम की गई थी, गठित
खातेगांव के हाईप्रोफाइल शास्त्री लूट एवम हत्याकांड के आरोपी गणों को पकड़ने के लिए देवास जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी के मार्गदर्शन मेअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. नीरज चौरसिया के निर्देषन मे एवं एसडीओपी निर्भय सिह अलावा के नैतृत्व मे थाना प्रभारी खातेगॉव सज्जन सिह मुकाती, थाना प्रभारी सतवास हरीष जेजुलकर, थाना प्रभारी कन्नौद अमित कुमार सोनी, क्राईम ब्रांच प्रभारी शिव कुमार रघुवंषी, उप निरीक्षक सोनल सिसोदिया, उप निरीक्षक आर. सी. बिल्लौरे, उप निरीक्षक अरविंद भदौरिया, सहायक उपनिरीक्षक बी. एल. कंसल, आरक्षक जितेन्द्र तोमर, आनन्द जाट, रविन्द्र तोमर, राहुल आर्य, रविराव, राहुल पटेल, सुनील प्रजापती, अरुण आर्य, ओम प्रकाश पाटीदार, सायबर एक्सपर्ट शिवप्रताप सेंगर, संतोष कुमार रावत, सैनिक मनीष बाथोले, की सराहनीय भूमिका रही है।
टीम को मिलेगा उचित पुरस्कार
बहुचर्चित लूट हत्याकांड का खुलासा करने के लिए गठित टीम की सराहनीय भूमिका एवं लूट व अंधे कत्ल का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन रेंज एवं पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा उचित इनाम देने की घोषणा की गई है।