खातेगांव में एक दिवसीय मेले में अजीबो-गरीब नजारा

मन्नतें पूरी करने के लिए 35 फुट ऊपर से छलांग

मेला स्थल पर नगर पंचायत एंव पुलिस ने की थी माकूल व्यवस्था

अनिल उपाध्याय
खातेगांव। देवास जिले के खातेगांव में खंडेराव बाबा मेघनाथ स्थल पर मेले में एक अजीबो गरीब नजारा देखने को मिलता है। यहां बरसों से परंपरा है कि मन्नत पूरी होने पर महिला करीब 35 फुट ऊंचे मचान से छलांग लगा देती है। कई बार उन्हें चोट भी आती है, लेकिन आस्था विश्वास के चलते उन्हें चोट महसूस नहीं होती है। मेला स्थल पर दोपहर 12:00 से 4:00 के बीच मन्नत पूरी करने वाली राड आदिवासी महिलाओं का जुलूस गांव की ओर से मेला स्थल पर आता है।
महिलाओं के हाथ में लाल ध्वजा नारियल होता है और शरीर पर खंडेराव बाबा महाराज का साया पीछे लोग जय जय कारा करते चलते हैं और महिला कंपकंपाते हुए लाल चुनरी ओढ़े नंगे पांव यहां पहुंचती है।

Rai Singh Sendhav

ढोल धमाकों के साथ पहुंची अलग-अलग जुलसो में आई यह महिलाएं उंचे मचान पर चढ जाती है और वहां से खंडेराव बाबा मेघनाथ महाराज की जय जयकारा करते हुए हवा में छलांग लगा देती है।
हवा में छलांग लगाते ही भीड़ से जय जय कारा उठता है और महिला के साथ आई अन्य महिला जो आस पास खडी होती है। मचान से छलांग लगाने वाली महिला को नीचे हाथों में झेल लेती है।
कई बार नहीं झैल पाने के बाद भी चोट नहीं लगती है। हर साल दर्जनों महिलाएं अपनी अपनी समस्या और मन मन्नतौ को लेकर यहां आती है, और अगले साल महिला राड बनने मन्नौती की अनुमति मांगती है। मन्नत के लिए छलांग लगाने वाली महिला को राड कहा जाता हे। राड को 5 दिन पहले से ही दुल्हन की तरह सजाई जाती है।

मेला स्थल पर चाक-चौबंद व्यवस्था एवं साफ सफाई रही

धुलेडी के दिन परंपरा अनुसार 1 दिन का मेला मेघनाथ स्थल पर लगाया जाता है! इस बार भी नगर पंचायत की ओर से मेले को लेकर अनेक प्रकार की व्यवस्था की गई, सी. एम. ओ. आनंदी लाल वर्मा एवं अध्यक्ष निलेश जोशी ने बताया कि मेला स्थल पर साफ सफाई बिजली पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। ताकि यहां पहुंचने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। टीआई बहादुर सिह मुकाती ने बताया कि मेला स्थल पर पुलिस व्यवस्था माकूल रखी गई थी। तथा किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसलिए पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी मेला स्थल एवं मेला पहुंच मार्ग पर पुलिस की तैनाती भी की गई थी।

बच्चों के मेला में पहुंचकर उठाया लुफ्त

मेले में आसपास के ग्रामीण अंचलों के साथ ही नगर के बच्चे बड़ों ने पहुंचकर एक दिवसीय मेले में झूलों का लुफ्त उठा कर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद लिया। बच्चे एवं बड़े परंपरा अनुसार होली मेले में आसपास के ग्रामीण अंचल के साथ ही नगर के बच्चे बड़ों ने पहुंचकर मेले में विभिन्न प्रकार के व्यंजन का आनंद लिया एवं मिकी माउस उछल-कूद और अनेक प्रकार के झूलो में झूल कर बच्चों ने आनंद उठाएं।

आदिवासी परिवार ने पूजा कर मन्नत पूरी होने पर मान दी

आदिवासी समाज के महिला पुरुष बुजुर्ग बच्चे भारी संख्या में मेला स्थल पर पहुंचे बाबा खंडेराव मेघनाथ की पूजा अर्चना की एवं मान मन्नत पूरी होने पर अपनी अपनी श्रद्धा अनुसार मान दी, यहां आदिवासी समाज के लोग अपनी मन्नत पूरी होने पर यहां पहुंचते हैं जहां वे बाबा के गीत गाकर अपनी श्रद्धा अनुसार अपनी अपनी आस्था प्रकट करते हैं!

मेला स्थल पर राजस्व अमला भी पहुंचा

खंडेराव बाबा के मेला स्थल पर एचडीएम एसआर सोलंकी तहसीलदार निधि चौकसे नायव तहसीलदार मेघा तिवारी अर्पित जैन पटवारी नंदकिशोर शर्मा सहित राजस्व आमला भी पहुंचा व्यवस्थाओं का जायजा लिया,

मेला पहुंच मार्ग पर कई बार बनी जाम की स्थिति

मेला पहुंच मार्ग के किनारे पर दुपहिया वाहनों की पार्किग करने के कारण पहुंच मार्ग सकरा हो गया। इसी दौरान चार पहिया वाहन भी इसी मार्ग से निकले जिसके चलते , कुछ समय के लिए जाम की स्थिति निर्मित हो गई, लेकिन पुलिस ने जाम की स्थिति से निपटने के लिए नागरिकों के मिले सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। जाम की स्थिति कुछ समय बाद सामान्य हो गई।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks