आईसर के हुए दो टुकड़े, चालक गंभीर, बड़ा हादसा टला ,खातेगांव के पास की घटना
अनिल उपाध्याय
खातेगांव। इंदौर -बैतूल नेशनल हाईवे 59 पर खातेगांव से कुछ दूरी पर स्थित बागदी नदी के आगे खिरनीखेड़ा के पास बीती रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

बताया जाता है कि इंदौर की ओर से आ रहे भारत गैस से भरी हुई टंकीओं से लोडेट ट्रक क्रमांक एमपी 37 जी. ए.18 14 कि सामने से आ रही आईसर एमपी 13 जीएफ 6506 की आमने सामने सीधी भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि आईसर के दो टुकड़े हो गए ,घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 पर तैनात पायलट महिपाल सिंह एवं आरक्षक गोविंद यादव ने मौके पर पहुंचकर आईसर में फंसे चालक को जैसे-तैसे बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। तब तक आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।
बताया जाता है कि जिस स्थान पर वाहनो की आमने सामने भिड़ंत हुई, वहीं सड़क के पास में ही रहवासी क्षेत्र है तथा ग्राम खिरनीखड़ा बसा हुआ है। गनीमत थी कि जिस ट्रक में भारत के से भरी हुई टंकीया थी। उसमें दुर्घटना के बाद आग नहीं लगी नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन तारीफ करना होगी डायल 100 पर तैनात पायलट महिपाल सिंह एवं सैनिक गोविन्द यादव एवं आरक्षक पवन शर्मा की जिन्होंने बड़ी ही तत्परता से मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आयशर में फंसे चालक मोनू खान पिता आरिफ, रवि पिता नारायण निवासी इन्दौर को ग्रामीणों की मदद से आयशर से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है अन्यथा उनकी भी जान जा सकती थी। जबकि ट्रक चालक को भी चोट पहुंची है। जिसका भी अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना के बाद से ही पुलिस पुलिस की घटनास्थल पर तैनाती की गई है।