विश्व जल दिवस पर हुआ कार्यक्रम
सोमेश उपाध्याय

बागली। विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य पर स्थानीय शासकीय मॉडल स्कूल में दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।जहा शनिवार को \”जल ही जीवन है\” विषय पर निबंध लेखन, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
वही शनिवार को अनुविभागाधिकारी अजीत श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में विचार गोष्टि आयोजित की गई!संगोष्टि को सम्बोधित करते हुए एसडीएम श्रीवास्तव ने कहा कि जल से ही कल है। जल को संरक्षित करने के लिए प्रत्येक नागरिक को संकल्प लेना होगा।प्राचार्य रामकिशन खराड़िया ने कहा कि धरती पर जीवन के अस्तित्व को बनाये रखने के लिये जल का संरक्षण और बचाव बहुत जरूरी होता है, क्योंकि बिना जल के जीवन सभव नहीं है।इस दौरान मौजूदा लोगो ने तिलक होली खेल कर जल संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लिया।ईस अवसर पर सीईओ अमित व्यास बी एम ओ ऊ ल तरीके सीओ मुकेश चोबे कमल जायसवाल मुकेश गोस्वामी संदीप जायसवाल सोमेश उपाध्याय सहित शिक्षक राकेश पाटीदार कमल प्रजापति सीमा गुप्ता रोशनी भाटी भवानी शंकर मालवीय आदि उपस्थित थे!