एसडीएम सोलंकी ने किया स्थल का निरीक्षण
अनिल उपाध्याय
खातेगांव। सुंदर पुलिस स्थित संत सिंगाजी चरण पादुका स्थल पर 22 मार्च से शुरू हो रही मालवा के प्रसिद्ध संत पंडित कमल किशोर नागर की भागवत कथा को लेकर खातेगांव एसडीएम एस. आर. सोलंकी और तहसीलदार निधि चौकसे सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने कथा स्थल का दौरा किया।

आयोजन समिति समर्थ संत सिंगाजी संस्थान के सचिव संकल्प भार्गव व सदस्यों से चर्चा की और कथा स्थल तक पहुंचने वाले भोपाल रोड से लगे पहुंच मार्ग निर्माणधीन होने के चलते समीप के खेत से वैकल्पिक मार्ग निकालने का निर्देश पटवारी दिनेश उइके को दिया!
नगर से होकर कथा स्थल तक जाने वाले मुख्य मार्गों के दोनों तरफ गंदगी फैली और कचरे के ढेर लगे होने के संबंध में ग्राम पंचायत सचिव भिकालाल मंसोरे ने कहा कि दोनों और सड़क किनारे पर्ल के कचरे के ढेर हटवाने के साथ आयोजन के पूर्व नगर को स्वच्छ कर दिया जाएगा