एसडीएम कार्यालय से महज 200 मीटर है दूरी,जिम्मेदार बेख़बर
सोमेश उपाध्याय

बागली। बेहरी फाटा स्थित मंडी गेट के नजदीक बने पक्के यात्री प्रतीक्षालय को कतिपय लोगों ने सुविधाघर बना दिया है। इससे यात्री परेशान हो रहे हैं।सबसे बड़ी बात एसडीएम कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर बना यह प्रतीक्षालय सभी ओर से अतिक्रमण व गुमटी-दुकानों से घिरा है। इसके अंदर दुकान लगाने वाले अपना सामान बाहर तक रख देते हैं।इस कारण यात्रियों को धूप में या होटल, दुकानों के शेड में बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। प्रतीक्षालय की दुर्दशा से लोगों को परेशानी हो रही है।भाजपा नेता मुकेश गुप्ता ने बताया यहां से रोज इंदौर,देवास,उज्जैन,चापड़ा सहित अन्य रूट की करीब 30 बसें आती हैं। रोज यात्रियों का आना-जाना होता है।गुप्ता ने कहा कि यात्रियों की बैठने की जगह सुविधाघर बन गई है। लोगों को सड़क पर खड़ा रहना पड़ता है।इस कारण यात्री इसका उपयोग नहीं कर पा रहे है।और यह प्रतीक्षालय अनुपयोगी होकर क्षतिग्रस्त होने की कगार पर है।
वर्जन
आपके माध्यम से जानकारी मिली है!होली के त्योहार के बाद व्यवस्था को सुचारू कर दिया जाएगा।
के.एस.तँवर
एसडीओ,पीडब्ल्यूडी