बिजली लाइन फॉल्ट होने से निकली चिंगारियां, खेत में खड़ी दो एकड की गेंहूं फसल खाक

कुंडगांव खुर्द का मामला, दमकल के समय पर पहुचने से आसपास की करीब हजार एकड़ की फसल जलने से बची

अनिल उपाध्याय
खातेगांव। नेमावर थाना क्षेत्र के ग्राम गुडगांव खुर्द के किसान शंकरलाल पिता कुशाल जाट की दो एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल आग लगने से जलकर खाक हो गई। इसमें हजारों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। किसान ने अपनी दस एकड जमीन में से आठ एकड जमीन के गेहूं कुछ दिन पूर्व ही काट लिए थे। 2 एकड जमीन के गैहू की कटाई नहीं की थी। उक्त आठ एकड जमीन में खड़ी नरवाई का भूसा बनाने के लिए मशीन चलाई जा रही थी। वही खेत के बीच 11 kv के झूलते तार थे। उनके नीचे से भूसा बनाने की मशीन निकालने के दौरान तार मशीन टच हो गई। इसे फाल्ट होने के कारण चिंगारियां से खडी फसल में आग लगी। सूचना मिलते ही नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची। दमकल पायलट हरिओम धनकर की सतर्कता की चलते तुरंत आग पर काबू पा लिया।
अन्यथा आसपास कि करीब 1हजार एकड़ के रकबे की अन्य किसानों की खडी फसल जलकर राख हो जाती।

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks