अनिल उपाध्याय.
खातेगांव/देवास। मैं आपके बीच आकर अपनापन महसूस कर रहा हूं , मुझे अपनी माटी की खुशबू आपके बीच खींच लाती है! मैं इंदौर में रहता हूं लेकिन मुझे खातेगांव में अपनों की याद हमेशा आती है ! यदि आपको कोई भी इंदौर में कोई परेशानी या काम हो तो बेहिचक मुझे फोन करना मैं आपके हर दुख सुख में साथ हूं ! यह बात, इंदौर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनय वाकलीवाल ने खातेगांव प्रवास के दौरान, पीसीसी सदस्य एव शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुनिल यादव के नेतृत्व में सांवरिया प्लेस में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान कही, आपने सुनील यादव को कांग्रेस का एक कर्मठ और सक्रिय योद्धा बताया और उन की जमकर तारीफ की ,ज्ञातव्य है कि विनय वाकलीवाल खातेगांव के पट्ठा परिवार से आते हैं और उनका जन्म भी खातेगांव में हुआ हे! एक दिन के खातेगांव प्रवास पर आए थे !जहा उनका विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा की इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया! सांवरिया प्लेस में स्वागत समारोह के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन बिलोदा , मनोज गुर्जर, भानु विश्नोई, पप्पू जार्ट ,अशोक मुगलिया,गोपाल यादव ,दिनेश बरड,अजय परणामी,चन्दू यादव सहित बडी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता मोजूद थे!
इस दौरान पीसीसी सदस्य सुनील यादव एवं ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष मोहन विलोदा ने वाकलीवाल का साफा बांधकर एवम मिठाई खिलाकर स्वागत वंदन अभिनंदन किया,
