अनिल उपाध्याय.
खातेगांव/देवास। 8 मार्च 2018 को राजस्थान के झुंझुनूं जिले से राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुआत हुई जिसकी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में पोषण पखवाड़ा ( 08 से 22 मार्च 2019 तक) का आयोजन 12 थीम के माध्यम से परियोजना खातेगांव अंतर्गत प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर मनाया जा रहा हे!
इसी तारतम्य में खातेगांव परियोजना स्तर पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पोषण मेले का आयोजन महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री राम प्रवेश तिवारी के मार्गदर्शन में एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव के निर्देशन में किया गया।
खातेगांव नगर के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर पर्यवेक्षक अमिता जाट ,जाग्रति वर्मा ,प्राची अलावे ,करिश्मा अवासे, राजकुमारी जैन ,ललीता जाट ,स्नेहा शुक्ला , आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिलाओं की उपस्थिति में
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया! कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी रामप्रवेश तिवारी द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत एवम उद्देश्य के विषय मे महिलाओं को बताया साथ ही कार्यक्रम की थीम के अनुसार जीवन मे पोषण का महत्व, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पोषक खाद्य पदार्थों के उपयोग, बालिका शिक्षा,सही आयु में विवाह आदि विषयों पर चर्चा की तथा अपने विचार व्यक्त किया उपस्थित आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक
करिश्मा अवासे ,श्रीमती राजकुमारी जैन ललीता जाट ने गर्भवती एवम धात्री महिलाओ का सम्मान किया! सभी शहरी क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं कार्यक्रम में उपस्थित थी! इसी के साथ ग्राम पंचायतों में सबला महिला सभा का आयोजन किया गया साथ ही महिला मतदान को बढ़ावा देने के लिए संकल्प सूत्र भी प्रत्येक मतदान केंद्र पर महिलाओं द्वारा बंधे गए कार्यक्रम का संचालन करिश्मा अवासे ने किया जबकि आभार ललीता जाट ने माना!
