कमल गर्ग \’राही\’.
कन्नौद। कन्नौद के नवागत थाना प्रभारी जय राम चौहान ने यहां पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री चौहान पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकारों से हुई चर्चा में उन्होंने शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव संपन्न कराना अपनी पहली प्राथमिकता बताया। साथ ही अपराध पर अंकुश और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की बात भी कही।
श्री चौहान ने कहां की जुआ, सट्टा और अवैध शराब जैसे कारोबार बिल्कुल नहीं चलने देंगे।
खेत में असामाजिक तत्वों से सख़्ती के साथ निपटा जाएगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा सबसे पहले लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक और निर्विघ्न संपन्न कराना पहली प्राथमिकता होगी। यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
