नेशनल लोक अदालत में उमड़ी भीड़…
समझौता योग्य प्रकरणों के निपटान के लिए नेशनल लॉक अदालत में पहुंचे लोग…
जिला न्यायालय में 14 न्यायिक खंडपीठ लगाए गए…
कई मामलों में आपसी राजीनामे से निपटाए गए प्रकरण…
देवास। जिला एवं सत्र न्यायालय देवास में आज नेशनल लोक अदालत लगाई गई है। नेशनल लोक अदालत में बड़ी संख्या में लोग अपने समझौता योग्य प्रकरणों का निपटारा किया गया। कई बिजली के विवादित प्रकरण सुलझाए गए। नेशनल लोक अदालत में घरेलू हिंसा पारिवारिक विवाद चेक बाउंस सहित तमाम तरह के मामले समझौता के जरिए निपटाए जा रहे हैं।

आपको बता दें आज जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला नयायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके पालीवाल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। लोक अदालत में समझौता योग्य आपराधिक, सिविल, पारिवारिक विवाद, घरेलू हिंसा अधिनियम, भरण-पोषण मामले, विद्युत चोरी प्रकरण, चैक बाउन्स, बैंक रिकवरी, श्रम मामले, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, भू-अर्जन, नगर निगम के जलकर एवं संपत्तिकर प्रकरण आदि विषयक प्रकरणों को निराकरण के लिए रखा गया है।
नेशनल लोक अदालत में सुबह से आए तमाम लोग जिन के प्रकरणों का निपटारा आपसी समझौते के जरिए हो गया वे खुशी का इजहार करते नजर आए।
आपको बता दें आज नेशनल लोक अदालत में संपूर्ण जिले में न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में से 2774 लंबित प्रकरण एवं 1691 प्रिलिटिगेशन प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए।