गले पर निशान देख, परिजनों ने दी पुलिस को सूचना…
मामला बीएनपी थाना क्षेत्र के ग्राम सिया का…
शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया…
देवास। बैंक नोट प्रेस थानाक्षेत्र के सिया में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। बताया गया है कि युवक शाजापुर जिले में अपनी ससुराल गया था। जहां से ससुराल वाले आज आए और उसकी लाश छोड़ कर चले गए। युवक के परिजनों ने गले में निशान देखे तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। युवक की मौत के कारणों का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।
ग्राम सिया के अंबेडकरनगर में रहने वाले संतोष पिता हीरालाल सोलंकी उम्र 28 साल की लाश जिला अस्पताल लाई गई। मृतक के भाई और दोस्त के मुताबिक संतोष अपनी ससुराल करड़ी शाजापुर गया था। आज सुबह उसके ससुराल वाले संतोष की लाश लेकर आए और कहने लगे कि शायद इसे अटैक आया है या शराब चिपक गई। ससुराल पक्ष के लोग संतोष की लाश छोड़ कर वापस चले गए। इधर परिजनों ने जब संतोष के शव को देखा तो गले में निशान नजर आए उसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
बताया गया है कि संतोष के और उसकी पत्नी के बीच संबंध बेहतर नहीं थे और दोनों के बीच आपसी विवाद होते रहते थे। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस बीएनपी थाना मामले की जांच कर रही है।
