पर्यटन स्थल के दर्जे के सम्बंध में भी बोले पूर्व मंत्री दीपक जोशी
बागली, (सोमेश उपाध्याय)। जटाशंकर तीर्थ की अपनी एक अलग ही महत्वता है।परन्तु सन्त केशवदास जी फलाहारी बाबा जैसे सन्तो के कारण इस स्थान की महत्वता स्वतः बड़ी है।फलाहारी बाबा जैसे दिव्य सन्त बिरले होते है।उन्होंने सदैव लोगो को जोड़ने का कार्य किया।उनके तप के कारण जटाशंकर तीर्थ पूरे देश मे विख्यात हुआ।उन्ही के अथक प्रयासों का परिणाम है,की यहा का शिवरात्रि महोत्सव, भण्डारा पूरे क्षेत्र का सबसे विशाल होता है।मेरी आस्था इस स्थान से शुरू से जुड़ी रही है।जब में विधायक था,तब फलाहारी बाबा ने मुझसे कहा था,की विधायक जी,तीर्थ में श्रद्धालुओ के ठहरने का स्थान नही,आप क्या कर रहे है,मेने कहा आप आदेश दे,तब उनकी प्रेरणा से नई राह मिली और भव्य धर्मशाला का निर्माण हुआ।जटाशंकर को पर्यटन स्थल का दर्जा देने वाली बात पर पूर्व मंत्री ने कहा कि बीते वर्षो पर्यटन विकास निगम से इस मशले पर चर्चा हुई थी,परन्तु किन्ही कारणों से प्रयास असफल रहे,परन्तु जल्द ही सांसद एव.विधायक से चर्चा कर इस सम्बंध में सार्थक प्रयास कर जटाशंकर तीर्थ को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाएंगे।

(जैसा कि पूर्वमंत्री दीपक जोशी ने पत्रकार सोमेश उपाध्याय को दिए साक्षत्कार में कहा)