CSP ने दी दबिश, जप्त किया लाखों का नकली डामर…
लंबे समय से चल रहा था काला कारोबार…
दो ढाबों पर पुलिस की कार्रवाई काला कारोबारियों में हड़कंप…
देवास। शहर के भोपाल रोड और इंदौर बायपास पर ढाबे की आड़ में नकली डामर बनाने का काला कारोबार लंबे समय से चल रहा था नवागत सीएसपी अनिलसिंह राठौर को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने क्राइम ब्रांच टीम के साथ भोपाल रोड और इंदौर बायपास स्थित दो ढाबों पर दबिश देकर बड़े तादाद में डामर के ड्रम और टैंकर सहित डामर मिक्सिंग की मशीन आदि सामान जप्त किया है। अब देखना यह है कि इन काला कारोबारियों पर पुलिस सख्त शिकंजा कसती है, या यह काला कारोबारी बच निकलने में कामयाब हो जाते है।आपको बता दें भोपाल रोड और इंदौर बायपास पर स्थित वनदेवी रेस्टोरेंट और साई दरबार ढाबे पर नकली डामर का काला कारोबार संचालित होने की सूचना पर CSP अनिल सिंह राठौर के नेतृत्व में ASI शकील कुरैशी, देवेंद्र, रवि, धर्मराज सहित टीम ने वनदेवी और साई दरबार पर दबिश दी। पुलिस इस कार्रवाई में बड़ी तादाद में डामर के ड्रम मिक्सिंग मशीन और टैंकर सहित लाखों रुपए का माल जप्त किया है।
आपको बता दें डामर के इस काले कारोबार में आरोपियों की लंबी चेन काम करती है। इस कारोबार में यहां हाईवे से निकलने वाले टैंकरों के चालक के अलावा केमिकल से भरे टैंकरों के चालक और ढाबा संचालक सहित कई लोग होते हैं, जो इस कारोबार में नकली डामर बनाने से लेकर उसकी सप्लाई तक का जिम्मा उठाते है। अब देखना यह है कि डामर केस काले कारोबार में लिप्त किन-किन कारोबारियों के गिरेबान तक गिरेबान तक पुलिस के हाथ पहुंचते हैं।
