देवास। मनुष्य को जब फल का ज्ञान हो जाता है तो कर्म में रूचि नहीं रहेगी। फल प्रभु पर छोड़ा और कर्म के प्रति कर्तव्य परायण हो जाइये यह आध्यात्म विचार होमगार्ड लाइन स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में भगवताचार्य प.अजय शास्त्री ने पूर्णाहुती पर कहे। आपने कहा कि कहने से नहीं सुनने से अधिक फल प्राप्त होता है।

रूखमणी के श्रृंगार का वर्णन करते हुए बताया कि दुल्हन अपने पति के लिए श्रृंगार करती है उसके प्रत्येक अंग में श्रृंगार व्यवहारिक होकर संस्कार को अंकित करते है हाथों में कंगन का तात्पर्य है कठोर वाणी मत कहो, पैरों में पायल आदर और सम्मान का सूचक होता है, नथनी का अर्थ है अपने मन को नथो, काजल लगाना अर्थात किसी को क्रोध भरी दृष्टि से मत देखो।
कामना की पूर्ति नहीं होती तो क्रोध होता है, कामना की पूर्ति हो जाती है तो लोभ बढ़ता है। किसी के प्रति क्रोध पैदा होता है तो उसकी अच्छाई को याद करें, क्रोध ठंडा हो जाएगा, क्रोध के शमन का उपाय बताते हुए आचार्यश्री ने कहा कि आप को क्रोध आता है तो अवस्था को परिवर्तित करें खडे है तो बैठ जाए बैठे है तो लेट जाएं , उसके बाद भी क्रोध ठंडा नहीं होता है तो ठंडा पानी पीए एसके बाद भी यदि क्रोध न थमे तो अपने आराध्य का ध्यान करें क्रोध नष्ट हो जाएगा।
भागवत प्रसंग में सुदामा चरिद्ध सुनाते समय कहा कि सुदामा की पत्नी सुशीला ने कहा कि द्वारका जाकर कृष्ण से कुछ मांगो सुदामा के इंकार करने पर पत्नी ने कहा कि मिलकर ही आ जाओ। भगवान तो मिलने मात्र पर ही सब कुछ दे देते है।
इस अवसर पर राधा कृष्ण के साथ फुल गुलाल से फ़ाग उत्सव बढ़ी धूम धाम से मनाया ।
आरती के मुख्य अतिथि भरत चौधरी , संस्कृति पगारे , सुभाष पण्डया, शिवानंद गिरी गोस्वामी , विपिन रघुवंशी ,छगन लाल शर्मा, अनीता राजपूत , प्रतिक जोशी , सुरेश शर्मा , मुकेश शर्मा , मुकेश सोनी , महेश गढ़वाल , अमित पण्डया, वासुदेव शर्मा , दीपक बैरागी राजेश मोर्या, जीवनलाल शर्मा , सचिन शर्मा अध्यक्ष श्री गौड़ साख संस्था एवं संचालक गण, श्री गौड़ समाज प्रगति संगठन के पदाधिकारी , पिंटू ठाकुर , लाला गढ़वाल , छोटू डाबी ,मनोज पहलवान , आशीष गोस्वामी सहित सैकड़ो भक्तजन उपस्तिथ रहे। संस्कृति पगारे द्वारा श्रीमन नारायण नारायण………, मीठे रस की भरी……., आया होली का त्यौहार उड़े रंग गुलाल…….. सहित कई मधुर भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर सभी भक्त झूमने लगे।
उपरोक्त जानकारी आयोजन समिति संयोजक अशोक पोरवाल और लोकेश शर्मा ने दी।