पुलिस ने की वाहन चेकिंग और चालानी कार्रवाई…
कन्नौद,( कमल गर्ग \’राही\’)। कन्नौद पुलिस ने नेशनल हाईवे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान करीब तीन दर्जन वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस की इस कार्रवाई में करीब 20000 रुपए की राजस्व वसूली की गई।

कन्नौद पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे पर चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान करीब तीन दर्जन वाहन ऐसे पाए गए जिनमें किसी के पास कागज नहीं थे तो किसी के कागजों में कोई कमी नजर आई । जो वाहन चालक बिना वर्दी में थे, वह भी पुलिस के निशाने पर आए। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने अपनी इस कार्रवाई में ₹20000 की राजस्व वसूली भी की है।