कुछ ओवरलोड थे और कुछ बिना रॉयल्टी के
कन्नौद (कमल गर्ग \’राही\’)। रेत के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कन्नौद थाना पुलिस द्वारा चलाई गई मुहिम के दौरान रेत से भरे 10 डंपर पुलिस ने जप्त किए। इनमें से कुछ डंपर ओवरलोड थे तो कुछ के पास रॉयल्टी नहीं होने से उन पर कार्रवाई की गई।

आपको बता दें क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 59 A से गुजरने वाले रेत का अवैध परिवहन करते डंपरों पर कार्रवाई करने के लिए एसपी चंद्रशेखर सोलंकी और कलेक्टर श्रीकांत पांडे ने कड़े निर्देश दिए हुए हैं।
इसी तारतम्य में एडिशनल एसपी नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में चलाई गई मुहिम में क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन करते 10 डंपर जप्त किए गए हैं। श्री चौरसिया ने बताया कि यह मुहिम सतत जारी रहेगी।